• August 4, 2017

सिंघाना में भ्रूण लिंग जांच करते दलाल गिरफ्तार’

सिंघाना में भ्रूण लिंग जांच करते दलाल गिरफ्तार’

जयपुर ——–राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने 80वां डिकॉय ऑपरेशन करते हुए भ्रूण लिंग जांच की दलाल पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह इस वर्ष का 26 वा डिकोय ऑपरेशन था।

राज्य समुचित प्राधिकारी श्री नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सिंघाना और आसपास के क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच कार्य करने के बारे में सूचना मिल रही थी। सूचना पुख्ता करने बाद कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गयी।दलाल महिला ने लिंग जांच के लिये डिकाय महिला को चिड़ावा में सिंघाना बायपास पर व उसके बाद सिंघाना बुलाया।

पूर्व में हुई बातचीत के अनुसार निर्धारित 37 हजार रुपये में से 25 हजार पूर्व में एडवांस ले चुकी थी शेष 12 हजार आज लेकर गर्भवती महिला को दलाल ने अपने घर बुलाया। घर से महिला को सिंघाना के चक्रपाणि हास्पिटल में ले जाकर सोनोग्राफी करवावाई।

मिशन निदेशक ने बताया कि टीम ने इशारा पाने के बाद दबिश देकर दलाल को गिरफ्तार कर लिया । साथ ही लिये हुए हुबहु नोट भी बरामद कर लिये।

परियोजान निदेशक पीसीपीएनडीटी श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि राज्य एवं जिला दल ने मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दलाल लक्ष्मी देवी पत्नी स्व रामकरण निवासी सिंघाना जिला झुन्झुनू है। उन्होंने बताया कि दलाल लक्ष्मी ने डिकोय महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवाकर भ्रूण के बारे में खुद के स्तर पर ही लिंग के बारे में बताया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply