सिंगापुर में मध्यप्रदेश :”विकास का प्रकाश अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे”

सिंगापुर  में मध्यप्रदेश :”विकास का प्रकाश अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे”

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज चार दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुँचे। मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के उददेश्य से की जा रही इस यात्रा के दौरान उनके साथ उद्योगपतियों का प्रतिनिधि-मण्डल और उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी गये हैं। श्री चौहान आज चांगी अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर पहुँचे। उच्चायुक्त श्रीमती विजय ठाकुर सिंह और फर्स्ट सेक्रेटरी (कॉमर्स) श्री प्रद्युम्न त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 जनवरी को ली क्वॉन यू एक्सचेंज फैलोशिप के अध्यक्ष श्री एडी टीओ से मिलेंगे। वे शासकीय प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे। श्री चौहान सिंगापुर के उद्योग एवं व्यापार मंत्री श्री एस. ईश्वरन और रक्षा राज्य मंत्री डॉ. मोहम्मद मलिकी बिन ओसमान से भी भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एमेरिटस सीनियर मिनिस्टर श्री गोह चोक टोन्ग और प्रधानमंत्री श्री ली ह्सेन लून्ग से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आईएसएएस पब्लिक लेक्चर में ‘विकास का प्रकाश अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे’ विषय पर व्याख्यान देंगे। वह शासकीय तथा व्यापारिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री 14 जनवरी को बिजनेस सेमीनार में शिरकत करेंगे। इस दिन भी श्री चौहान शासकीय और व्यापारिक प्रतिनिधि-मण्डलों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद सेन्टोसा आइलेण्ड/गार्डन्स का भ्रमण करेंगे और शासकीय प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। श्री चौहान भारतीय उच्चायुक्त द्वारा अपने सम्मान में रखे गये रात्रि भोज में शासकीय और व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री 15 जनवरी को स्वदेश रवाना होंगे।

बिन्दु सुनील

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply