सिंगल विंडो सिस्टम– 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश

सिंगल विंडो सिस्टम– 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश

देहरादून ———- सिंगल विंडो सिस्टम की राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में आठ इकाइयों को सैद्धान्तिक सहमति दी गई। इनकी स्थापना से 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा। इससे 1318 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमियों को सभी ज़रूरी क्लीयरेंस ऑनलाइन मिल रहे हैं। 15 दिन में सैद्धान्तिक सहमति देना अनिवार्य किया गया है। निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग तय समय सीमा का पालन करें।

सचिवालय में आयोजित प्राधिकृत समिति की बैठक पेंटा लेटेक्स एलएलपी, स्टेलर कोल्ड चेन आईएनसी, काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल, फेब्रिनोवा इंफ़्रा टेक्नोलॉजी, श्रीराम रॉयल पैराडाइस, जयदेव एनर्जी, निटकेम लाइफ साइंसेज आदि प्रस्तावों पर विचार किया गया।

गौरतलब है कि 15 करोड़ रुपये तक के पूंजी निवेश के प्रस्ताव डीएम की अध्यक्षता में गठित ज़िला स्तरीय समिति में अनुमोदित हो जाते हैं। इससे ऊपर के प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति में लाये जाते हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अपर सचिव वन श्री धीरज पांडेय, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply