– सारण, नवादा, बक्सर और जमुई, चार जिलों में सड़कों की कुल 10 योजनाओं पर काम

– सारण, नवादा, बक्सर और जमुई, चार जिलों में सड़कों की कुल 10 योजनाओं पर काम

पटना — बिहार के चार जिलों में सड़कों की कुल 10 योजनाओं पर काम किया जायेगा। इन 10 सड़कों की कुल लंबाई 123 किलोमीटर है। इनके चौड़ीकरण और मजबूती-करण का काम किया जाना है। जिन चार जिलों में ये काम होंगे, वे हैं – सारण, नवादा, बक्सर और जमुई।

पथ निर्माण विभाग के निविदा समिति की मीटिंग में इन योजनाओं के लिए कुल 166.06 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए समिति ने कुल 30.16 करोड़ की मंजूरी दी है।

नवादा जिले की तीन योजनाओं के लिए समिति ने कुल 34.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

इनमें : नवादा-नारदीगंज पथ के लिए 11.40 करोड़ – नेशनल हाईवे 31 के अमावां मोड़ से पदमौल रोड के लिए 8.41 करोड़, और कादिरगंज-कौआकोल पथ के लिए 14.71 करोड़।

जमुई जिले में चार योजनाएं हैं, जिन पर काम किये जायएगा। इनके लिए समिति ने कुल 81.86 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी है।

इनमें : बटिया-बिंधी-भोजायत रोड के लिए 13.67 करोड़ लाल दाईया-भिमायन-मोहगाम-रक्सा चौक (SH 82 से NH 333) तक पथ के लिए 21.40 करोड़ NH 333 के चिहारा-भोजरा-राजा डूमर रोड के लिए 27.31 करोड़, और बाघिबाग़-चरक पाथर-गगनपुर पथ के लिए 19.08 करोड़ रुपये सारण जिले में एक योजना की स्वीकृति दी गई है, जिसके लिए 19.51 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी गई है।

छपरा के लखनपुर मोड़ से फजुल्लाहपुर पथ के लिए 19.51 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।
सभी योजनाओं को 9 से 18 माह में करना है पूरा समिति की मीटिंग के दौरान मौजूद रहे पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार इन योजनाओं को 9 से 18 माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

नवादा और जमुई की 7 योजनाओं का अनुरक्षण कार्य 60 माह तक किया जाना है। इन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए समिति के सभी निर्णयों को विभागीय बेवसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply