• September 10, 2020

सारणी, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में विद्युत उत्पादन जारी: मुख्य अभियंता

सारणी, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में विद्युत उत्पादन जारी: मुख्य अभियंता

भोपाल : —— मुख्य अभियंता, म.प्र पावर जर्नेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर श्री ए.एच. रिजवी ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी क्रियाशील है। ताप विद्युत घर की विभिन्न इकाईयों में निर्धारित मरम्मत एवं प्रोटोकाल के तहत अलग-अलग यूनिट में शटडाउन रखा गया है।

श्री रिजवी ने स्पष्ट किया है कि 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-11, सात सितम्बर 2020 को 12.38 बजे बायलर ट्यूब में आये अवरोध के कारण आंशिक समय बंद रही, जिसे न्यूनतम समय में सुधार कर पुन: प्रांरभ किया गया।

वर्तमान में यह इकाई पूरी क्षमता से चल रही है, जिसका वार्षिक संयंत्र उपलब्धता घटक 94.54 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इकाई क्रमांक 6 एवं 7 क्रमश: 200 मेगावाट एवं 210 मेगावाट को ग्रिड में मांग की कमी के कारण स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर, म.प्र पावर जर्नेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप रिजर्व शट-डाउन में रखी गई हैं।

इकाई क्रमांक 8 एवं 9 को प्रस्तावित रिटायरमेंट के कारण बंद रखा गया है। साथ ही इकाई क्रमांक 10 को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वार्षिक रख-रखाव के लिये दिनांक 15 अगस्त 2020 से एक माह के लिये बंद रखा गया है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply