‘साम दाम दंड भेद’ सोमवार से शनिवार रात 9.00 बजे

‘साम दाम दंड भेद’ सोमवार से शनिवार रात 9.00 बजे

विजय को जेल से छुड़ाने के लिए सरदार जी के गेट-अप में दिखेंगी बुलबुल

अक्षय (PR24x7)————स्टार भारत का शो ‘साम दाम दंड भेद’ ढेर सारे उतार-चढ़ाव और खुलासों से भरपूर है। बुलबुल का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने हमेशा अपनी भूमिकाओं से लोगों को प्रभावित किया है।
Aishwarya KHare as Sardar ji (2)
पिछली बार वह एक 60 साल की महिला के गेट-अप में दिखीं थीं इस बार वे अपने पति विजय को जेल से छुड़ाने के लिए एक सरदार जी के भेष में दिखेंगी। गेट-अप बदलने के मामले में उन्हें महारत हासिल है। इस बार भी उनका लुक बिल्कुल हटकर होगा।

वर्तमान ट्रैक के अनुसार विजय (भानु उदय) को उनके भाई प्रभात की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है और इसके लिए वह सलाखों के पीछे है। दूसरी ओर बुलबुल जानती है कि विजय निर्दोष है। उसकी बेगुनाही साबित करने और सबूत खोजने के क्रम में बुलबुल सरदारजी का भेष धारण करती है।

विजय नामधारी का किरदार निभा रहे भानु उदय कहते हैं, “कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स के साथ शो तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरा सेट-अप जेल में था और शो में बुलबुल सरदार के गेट-अप में नजर आएगी। हम अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने को लेकर उत्सुक हैं.”।

बुलबुल का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे कहतीं हैं, “मुझे हमेशा भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना पसंद रहा है. इस बार सरदारजी का गेट-अप में दिखना मजेदार होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी था। वो पगड़ी जो मुझे पहनना था काफी भारी था और मेरे लंबे बालों के साथ उसे पूरे दिन पहनना थकाऊ था. लेकिन मैं ऐसा करने में कामयाब रही। उम्मीद है दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा.”

देखते रहिए ‘साम दाम दंड भेद’ सोमवार से शनिवार रात 9.00 बजे

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply