• April 5, 2018

सामाजिक सहभागिता विकास का मूल आधार : कौशिक

सामाजिक सहभागिता विकास का मूल आधार : कौशिक

बहादुरगढ़———–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सामाजिक सहभागिता ही विकासात्मक मजबूती का मूल आधार बनती है, ऐसे में हमें अपने सामाजिक पहलुओं को भी सामने रख आगे बढ़ना चाहिए।
05.04.18 MLA
विधायक कौशिक लाइन पार क्षेत्र में बलजीत नगर में संत गुरू कबीर प्रेम धाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों को 3 लाख रुपए का चेक सहयोग स्वरूप भेंट करते हुए बोल रहे थे। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक के इस पुण्य कार्य के लिए उनका फूल मालाओं के साथ हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया।

विधायक कौशिक ने कहा कि सामाजिक सद्भावना के साथ हमें मिल जुलकर , व्यक्ति, जाति, क्षेत्र विशेष से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ विकास में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य कराना व सामाजिक भाईचारा कायम रखना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक के उद्देश्य को सामने रख हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार गरीबों को सभी सुविधाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्य से अंत्योदय भवनों का उपहार डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर से देना शुरू करने जा रही है।

इस मौके पर संत बनवारी दास, निगम दास , निगरानी कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल शर्मा, सुरेन्द्र भारद्वाज, कृष्ण चन्द्र, नरेश रोहिल्ला, महेंद्र दयाल, निर्मल सिंह व काफी संख्या में समिति सदस्यगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply