• April 17, 2017

सामाजिक सरोकार से ही समाज की पहचान —विधानसभा अध्यक्ष

सामाजिक सरोकार से ही समाज की पहचान —विधानसभा अध्यक्ष

जयपुर——— विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने कहा है कि सामाजिक सरोकार ही समाज को पहचान दिलाता है। विविधता वाले इस देश में समाज सेवा के कार्य ही अनुकरणीय हैं।

श्री मेघवाल रविवार को यहां चौखी ढाणी स्थित जैन सोशल ग्रुप महानगर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए कहा कि समाज के नौजवान समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जिससे समाज ही नहीं पूरा देश ऎसे सामाजिक कार्यों से लाभान्वित हो रहा है।1

उन्होंने कहा कि जैन सोशल ग्रुप महानगर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा का जो बीड़ा उठाये हुए है उससे अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलेगी और समाज के लोग लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश वर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जिस पर चलकर जैन सोशल ग्रुप महानगर निचले तबके की सेवा कर गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने की जरूरत है।

विधानसभा अध्यक्ष ने जैन सोशल ग्रुप महानगर की नवगठित कार्यकारिणी-2017-18 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

प्रारंभ में जैन सोशल ग्रुप महानगर के अध्यक्ष श्री राजीव जैन ने श्री मेघवाल का राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया। सचिव श्री संजय छाबड़ा ने श्री वर्मा का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री रवि जैन, श्री सिद्धार्थ पण्ड्या, श्री चन्द्रशेखर जैन, श्री दीपेश जैन एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply