सामाजिक सम्मेलन लोगों को आपस में जुड़ने का मौका

सामाजिक सम्मेलन लोगों को आपस में जुड़ने का मौका

जनसंपर्क, ऊर्जा एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक सम्मेलन लोगों को आपस में जुड़ने का मौका देते हैं। साथ ही इससे कई सामाजिक काम सरलता से संभव हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज संस्कारों व अच्छे कामों की दृष्टि से सभी समाज का मार्ग-दर्शन करता रहा है।

इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए समाज को आगे बढ़ना है। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए समाज के सक्षम लोगों को कमजोर वर्ग की मदद करने में आगे आने का आव्हान किया। श्री शुक्ल आज उज्जैन में सनाढ्य ब्राह्मण एवं औदिच्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में बोल रहे थे।

इसके पूर्व जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, विधायक डॉ. मोहन यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देवास के महापौर श्री सुभाष शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज के श्री निरंजन लाल पुरोहित, श्री ब्रज किशोर शर्मा और श्री रविन्द्र भारद्वाज आदि का सम्मान किया गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि विप्र समाज की गौरवशाली परंपरा रही है। ब्राह्मण एक जाति न होकर आचरण संहिता है। उन्होंने परिचय सम्मेलन को फिजूल खर्ची रोकने व कुरीतियों को दूर करने का अच्छा माध्यम बताया। औदिच्य ब्राह्मण परिचय सम्मेलन में राज्य सूचना आयोग के सदस्य श्री हीरालाल त्रिवेदी, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री रघुनंदन शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे।

\

ताहिर अली

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply