• February 17, 2015

सामाजिक समरसता शिक्षित समाज का होना जरूरी

सामाजिक समरसता  शिक्षित समाज का होना जरूरी

जयपुर- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेेम सिंह भडाना ने कहा कि सामाजिक समरसता कायम रखने के लिये शिक्षित समाज का होना जरूरी है। इसलिये सभी व्यक्तियों का शिक्षित होना जरूरी है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भडाना सोमवार को अलवर जिले के भिवाड़ी औधोगिक नगरी में स्थित बाबा मोहनराम किसान पीजी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों व प्रभुत्व नागरिको को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधुरा है। शिक्षित व्यक्ति ही देश व समाज को गति दे सकता है ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह बालिकाओं को ना केवल शिक्षित करें बल्कि उन्हें ऐसी शिक्षा दे जिससे  वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि भिवाडी में 65 करोड़ रुपये पेयजल व्यवस्था पर खर्च किये जायेंगे तथा भिवाडी में 200 करोड़ रुपये की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा।  उन्होंने विधार्थियों, मजदुरों व आम नागरिकों का आह्वान किया कि भिवाड़ी एक औधौगिक नगरी के रूप में पहचानी जाये, इसके लिये सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर विधायक श्री मामनसिंह यादव ने कहा कि शिक्षित व सांस्कारित बालक देश का भविष्य होता है। इसलिये शिक्षा के साथ साथ हमें हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का भी पालन करना चाहिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवाडी नगर परिषद के चैयरमैन श्री संदीप दायमा ने की। महाविधालय के प्राचार्य श्री कर्नल शेरसिंह तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply