सामाजिक समरसता के अग्रदूत हैं महात्मा गांधी- पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल

सामाजिक समरसता के अग्रदूत हैं महात्मा गांधी- पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल

सीधी(विजय सिंह)— महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहौलिया में आयोजित अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत हैं। उन्होंने समाज में सभी प्रकार के भेदभाव का विरोध किया था। सभी मनुष्य ईश्वर की संतान हैं और सभी समान हैं। एक सभ्य समाज में अस्पृश्यता जैसी बुराई के लिये कोई स्थान नहीं है। हम सब को इसके उन्मूलन के लिये सामूहिक प्रयास करना चाहिये। किसी को भी अपने मन में इस तरह के भाव नहीं आने देना चाहिये।

पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिये। उनके दिखाये सत्य, अहिंसा और भाईचारे के मार्ग पर चलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। गांधी जी का दर्शन आज के समय में भी प्रासंगिक है। हम उनके सामाजिक समरसता के दर्शन को आत्मसात करें और समाज तथा देश की उन्नति और प्रगति में सहभागी बने।

इस अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास की योजना तैयार करने का अधिकार ग्राम सभा को है। ग्रामवासी ग्राम सभा के माध्यम से गांव की आवश्यकतानुसार विकास की कार्य योजना बनाएं तथा ग्राम पंचायत के द्वारा उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि वे ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की निगरानी भी करें । इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें।

इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल द्वारा आँगनवाड़ी केंद्र सिहौलिया क्रमांक-1 के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही पंचायत मंत्री ग्रामीणजनों के साथ सहभोज में सम्मिलित हुये।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन के.डी. सिंह, उपाध्यक्ष सिहावल शारदा सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह, सरपंच सिहौलिया राजबहोर द्विवेदी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर.के. सिन्हा, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply