- November 24, 2015
सामाजिक विकास के लिए आर्थिक तरक्की व शैक्षिक उन्नति जरूरी -विधानसभा अध्यक्ष
जयपुर -(मुकेश वैष्णवी) – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने सामाजिक विकास के लिए बच्चों को समुचित शिक्षा दिलाने व वयस्कों को मेहनत कर ईमानदारी से धन अर्जित करने का आह्वान किया। श्री मेघवाल सोमवार को प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के मुंगाणा कस्बे में श्री बाबा रामदेव मन्दिर के 25वीं वर्षगांठ समारोह को बतौर मु य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
मेघवाल समाज की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, लेकिन हमारा समाज उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दूसरे लोग आगे बढ़ जाएंगे और हम पिछड़े रह जाएंगे। इसलिए इस बारे में गहन विचार कर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के लिए पढ़ाई और कमाई जरूरी है।
शिक्षा से समाज में जागरूकता आएगी। बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगे, उच्च पद हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रगति के रास्ते खुले हैं, लेकिन उसके लिए योग्यता चाहिए। यह योग्यता उच्च व तकनीकी शिक्षा हासिल कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने इसे अभियान के रूप में लेने का आह्वान करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रण लेने को कहा। मेघवाल ने समारोह में महिलाओं की अच्छी तादाद को अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि महिलाएं घर से बाहर निकल रही है यह सकारात्मक कदम है।
भौतिक सुविधाओं के बारे में सोचने की जरूरत पर बल देते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि हमें अपना रहन-सहन का ढंग सुधारना होगा और यह काम आर्थिक तरक्की से ही संभव है। इसके लिए रोजगार एवं व्यापार के नए रास्ते खोजकर मेहनत के बल पर ज्यादा से ज्यादा धन अर्जित करने की सोचें। गरीबी की वजह से हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसलिए अन्य लोगों से प्रतियोगिता करने के लिए हमें आर्थिक रूप से मजबूत बनना ही पड़ेगा। श्री मेघवाल ने समाज की एकता पर जोर देते हुए राजनीतिक रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री मेघवाल का किया स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल का धरियावद आगमन पर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पर विधायक गौतम लाल मीणा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाकर जयकारों के साथ स्वागत किया। इसी प्रकार मुंगाणा में आयोजित समारोह में तिलक लगाकर व मालाएं तथा साफे बंधाकर स्वागत किया। बालिकाओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से मु य अतिथि श्री मेघवाल का स्वागत किया।
समारोह को उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, धरियावद विधायक श्री गौतम लाल मीणा,प्रतापगढ़ जिला प्रमुख श्रीमती सारिका मीणा,उदयपुर जिला प्रमुख श्री शांतिलाल मेघवाल ने भी संबोधित किया