• January 2, 2019

सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की शपथ

सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की शपथ

बहादुरगढ़——- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम की श्रंखला में नए साल का पहला दिन बहादुरगढ़ उपमंडल में बेटियों को समर्पित रहा।

उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों में नव वर्ष बेटियों के साथ मनाया।

रंगोली बनाकर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति विभाग की ओर से की गई। लिंगानुपात सुधार में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादुरगढ़ बबीता मनचंदा ने शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी में पहुंचकर क्षेत्र की महिलाओं, बेटियों के साथ नए साल का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि झज्जर जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियांवित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि समयानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम सार्थक संदेश आमजन तक पहुंचा रहे हैं और केंद्रों में महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने, दहेज प्रथा सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की शपथ भी दिलाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से लागू की गई योजनाओं का लाभ बेटियों को पहुंचाया जा रहा है और आमजन के सहयोग से सामाजिक जागरूकता की दिशा में विभाग की ओर से सफलतम कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

इस मौके पर सुपरवाइजर सुमित्रा, बालेश, मनीषा, सीमा, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर सहित क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply