• February 7, 2018

सामराऊ के दोषियोें को बख्शा नहीं जाएगा -गृहमंत्री

सामराऊ के दोषियोें को बख्शा नहीं जाएगा -गृहमंत्री

जयपुर——- पिछले माह 15 जनवरी को जोधपुर के सामराऊ में ग्रामीणों के घरों एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मामले में गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि इस मामले में फुटेज देखकर अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री कटारिया ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ऎसी घटना का होना दुखद है और इलाके के एसपी एवं डीएसपी को हटाया जा चुका है।

श्री कटारिया ने शून्य काल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गृह सचिव एवं एडीजी की टीम प्रकरण की जांच कर रही है और एक माह में इसकी रिपोर्ट आने पर इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं विभागीय कमियों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद क्षेत्र में प्रभावितों को हुए नुकसान को स्वयं देखा है।

श्री कटारिया ने कहा कि सरकार इस घटना के प्रभावितों के साथ पूरी संवेदना रखती है और अब तक निजी सम्पत्ति के नुकसान के मुआवजे के रूप में 2 करोड़ 42 लाख रुपये दिए जा चुके है और सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान के पेटे भी 2 करोड़ 50 लाख रुपये इस प्रकरण में जारी किए गए हैं।

श्री कटारिया ने कहा कि ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति और इसकेे कारण क्षेत्र में लोगों के बीच होने वाले आपसी विद्वेष को रोकना होगा जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को भी मिलकर प्रयास करना होगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply