• October 11, 2018

साप्ताहिक समाचार समीक्षा– शैलेश कुमार

साप्ताहिक समाचार समीक्षा– शैलेश कुमार

इस सप्ताह के महत्वपूर्ण ट्वीट—
***************************

(क)———@yadavtejashwi सरकार नरम है, अपराध चरम पर है। बिहार में सुपौल के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में घुसकर असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल में रहने वाली 34 छात्राओं को बुरे तरीके से मारा-पीटा गया है। बेख़ौफ गुंडों की मार से घायल सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(ख)—— प्रधानमंत्री @narendramodi — –देश और दुनिया के लिए भले ही मैं प्रधानमंत्री हूँ लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूँ।

(ग)———— @ChouhanShivraj -राहुलजी, अब तक जहाँ जहाँ पर आप गए, वहाँ वहाँ पर आपने मोबाइल फ़ैक्टरी बनाने की बात करी। लेकिन आज यह जान कर बड़ा दुःख हुआ कि आपने जबलपुर वालों को ‘मेड इन जबलपुर’ मोबाइल फ़ोन की फ़ैक्टरी की सौग़ात नहीं दी… ऐसा पक्षपात क्यों ?
(घ)———- @AmitShah —–जब मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार की विदाई की तब राज्य की महज लगभग 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में सिंचित भूमि का रकबा बढ़ा कर 40 लाख हेक्टेयर तक पहुँच दिया है।

(ड)——- पीयूष गोयल — यात्री सुरक्षा मे कोई समझौता नही, रेलवे ने इस वर्ष 3,005 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त कर दिया है और बाकी बची 474 कम व्यस्त क्रॉसिंग भी जल्द ही समाप्त कर दी जाएगी।

******** हिमाचलप्रदेश ********

>> केवल वे समाज ही उन्नति कर पाते है, जो अपनी संस्कृति का सम्मान करते हैं— —- मण्डी में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रयास जारी — मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
>> सौर तथा जल विद्युत क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों का स्वागत
>> स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से बिलासपुर में एम्स के निर्माण के लिये आग्रह
>> मोनो रेल सेवा के लिये स्विट्जरलैंड की कम्पनी इन्टैमिन ट्रांसपोटेशन की प्रस्तुति—यह रेल आईएसबीटी टुटीकण्डी से पंथाघाटी तक चलेगी
>> टीडीएस व टीसीएस प्रावधानों की अधिसूचना—अगले महीने के 10वें दिन तक टीडीएस का भुगतान जमा करने के लिए उत्तरदायी होगा
टीसीएस —कर कलेक्टर आगामी माह की 10 तारीख तक टीसीएस की अदायगी जमा करने के लिए उत्तरदायी होगा।
>> न्यूनतम बस किराया छः रुपये से पांच रुपये करने की घोषणा

******** उत्तराखंड ********

>> देहरादून के डालनवाला निवासी 25 वर्षीय गुलिस्तां अंसारी बेबुनियाद और खोखली बंदिशों को तोड़ते हुए स्वरोजगार एवं नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में सड़कों पर लेकर आई ई-रिक्शा
>> इन्वेस्टर्स समिट — पर्यटन व उद्योग से संबंधित लगभग 6600 करोड़ के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर । इसके तहत पर्यटन क्षेत्र में 3600 करोड़ और उद्योग क्षेत्र में 3000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं।
>> भारत-चीन सीमा से लगे जोशीमठ विकासखंड की 120 परिवारों वाले 600 की आबादी द्वींग तपोण ग्राम पंचायत वर्ष 2009 में अटल आदर्श ग्राम घोषित पर आज तक सड़के नहीं।
>> एडीज मच्छर वाले डेंगू का नया अड्डा –देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व अल्मोड़ा और नैनीताल में 300 मरीजों की खोज ।
>> सीबकथोर्न के उत्पादों का सेवन कर सेना के जवान चुस्त-दुरुस्त रहते हैं इसलिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च (लेह- लद्दाख) के अनुशंसा पर कृषि उपज के रूप में कृषि मंत्रालय ने उत्तराखंड समेत चार प्रदेशों में मान्यता दी है। ——– लेह बेरी नाम का जूस तैयार किया जाता है, जो माइनस 20 डिग्री में भी तरल ही रहता है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सूरज की अल्टावॉयलेट (यूवी) किरणों से जवानों को बचाने के लिए एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) – 45 का सन्सक्रीन लोशन तैयार किया गया है—–लद्दाख में इसकी उपज करीब 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में है। इसकी पैदावार नौ हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर होती है। ऐसे भूभाग को आउटर हिमालय कहा जाता है। इस पौधे की ऊंचाई आठ से 10 फीट के बीच होती है।
>> सांसद कोष में खर्च करने में उत्तराखंड फिस्सडी

******** बिहार ********

>> मधुबनी ,(मधवापुर ) –स्कूल के बच्चों का भोजन बंद , रसोइया हड़ताल पर — कपटी सरकार – काम 12 महीने और वेतन 10 महीनों की
>> गुजरात के साबरकांठा जिले में बच्ची के साथ बलात्कार के बाद बिहार के लोगों पर गुजरात में हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार है. —उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी
>> 18 प्राथमिकियां दर्ज, 170 लोग गिरफ्तार, नफरत फैलानेवाले संदेशों पर पुलिस रख रही नजर : शिवानंद झा, पुलिस महानिदेशक , गुजरात
>> चार देशों के बीच पथ परिवहन करार 2015 से लंबित —बीबीआइएन (बांग्लादेश, भूटान, इंडिया और नेपाल) के बीच मोटरयान करार से बिहार की 13 जगहों से चार देशों के बीच पथ परिवहन सेवा शुरू करने की योजना।
>> दरभंगा — डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह — खुले में शौच से मुक्ति सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दे रही है– ससमय बिजली भुगतान करने पर 22 घंटे बिजली उपलब्ध।
>> उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेनेवाले अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त हो जाते हैं, जिससे बैठक में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए मीटिंग में मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है –प्रधान सचिव आमिर सुबहानी
>> 15 नवंबर, 2017 भागलपुर – लोदीपुर के राजेंद्र रविदास उर्फ योगेंद्र रविदास भटक कर बांग्लादेश के सीमा में पहुँच गया वहां पीपरा थाना पुलिस ने जेल में बंद कर दिया । पत्नी सरिता देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिहाई की गुहार लगा रही है।
>> मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ — बिहार ऐसा पहला राज्य है जहाँ भूमिहीनों को आवास के लिए जमीन खरीदने हेतु 60000 रूपये, मिलेंगे।
>> एन0एच0 को ठीक करने के लिए 970 करोड़ रुपए की राशि —
>> नेपाल, उत्तराखंड एवं मध्यप्रदेश की नदियों के कारण बिहार बाढ़ से 70 प्रतिशत प्रभावित–आपदा के लिए केंद्र सरकार 500 करोड़ देती है
>> राज्य सरकार अपने फंड से 1,200 ग्राम पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोल चुकी है। बिहार में कुल 8,400 ग्राम पंचायत हैं, शेष पंचायतों में स्कूल खोलने के लिए 8 से 9 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है
>> जब तक लोगों के रहने के लिये आवास नहीं बन जाता, तब तक अन्य योजनाओं का लाभ फलदायी नहीं होगा:- मुख्यमंत्री
>> “मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना” के तहत आवास निर्माण हेतु राज्य निधि से एक लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय
>> अभियंताओं की काबिलियत एवं ज्ञान पर मुझे पूरा भरोसा है :- मुख्यमंत्री
>> 28 करोड़ रू0 की लागत से नेशनल डाॅल्फिन रिसर्च सेंटर की योजना– -भागलपुर के गंगा दियारा क्षेत्र में गरूढ़ पक्षी के संरक्षण हेतु 10.75 लाख रू0 तथा नवादा, गया एवं जमुई जिले में भालू, चीतल आदि वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु 88 लाख रू. की योजना की स्वीकृति दी गई है—- सुशील कुमार मोदी
>> गुरु जी पर कर प्रहार —— तीन से पांच लाख रुपये के बीच शिक्षकों की वार्षिक आय से सेवा कर — एक हजार रुपये । पांच से दस लाख वाले शिक्षकों के वेतन से दो हजार से ढाई हजार रुपये की कटौती नियोजित शिक्षकों से चालान के माध्यम से सेवा कर ।
>> तकनीकी समस्या से छोटे शहरों में आयकर विभाग का सारा काम ठप — तिरहुत, दरभंगा व सिवान प्रमंडल के जिलों में ऑनलाइन सिस्टम फेल —20 हजार कारोबारियों से जुड़ी रिपोर्ट कंप्यूटर में शोभायमान है।

******** उत्तरप्रदेश ********

>> महराजगंज जिले में पूर्वांचल बैंक की सर्वाधिक 58 बैंक शाखाएं हैं। लेकिन बैंक की अपनी के भी एटीएम नहीं है
>> भारत परमाणु ऊर्जा पर आत्मनिर्भर है। हमने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है— पद्म विभूषण व परमाणु भौतिक वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर
>> एनजीओ वैज्ञानिकों और आम लोगों के बीच सेतु –प्रयोगशाला से निकलने वाले आविष्कार सीधे आम व्यक्ति तक पहुँचाने का भार — नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ एनपी राजीव
>> गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 163 व्यक्तिओ को 02 करोड़ 05 लाख 94 हजार रुपए की आर्थिक सहायता — मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ,
>> 2 लाख 73 हजार से अधिक इज्जत घर—सहारनपुर मण्डल प्रदेश का पहला मण्डल है, जिसके सभी जनपद खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) घोषित—99 प्रतिशत तक उत्तर प्रदेश ओ0डी0एफ0 —मुख्यमंत्री योगी
>> इण्डिया इण्टरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2018’— 600 बच्चे डी0एन0ए0 आइसोलेशन का सफल प्रयोग करेंगे–3,000 बच्चों को फर्स्ट एड के बारे में स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी।
>> उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में पुलिस द्वारा दिनदहाड़े डकैती — खुर्जा कोतवाली में तैनात पांच दरोगा समेत 13 पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज

******** राजस्थान ********

>> 4 अक्टूबर से ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित—– लगभग 60 हजार बीघा जमीन बैंकों के गिरवी से मुक्त
>> 4.66 फीट भूजल स्तर बढ़ा – सूखा प्रदेश बना जल संचय की मिसाल —- -जयपुर की लाइफलाइन 47 किलोमीटर लम्बी द्रव्यवती रिवर फ्रंट का लोकार्पण—टाटा प्रोजेक्ट्स लि. एवं जयपुर विकास प्राधिकरण का शुक्रिया—– मुख्यमंत्री
>> पाली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जंवाई बांध रेलवे स्टेशन और पीपाड़ रोड — रेलवे स्टेशन पर नइ ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति
>> वित्त निगम को वर्ष 2017-18 में 18.10 करोड़ का शुद्ध लाभ– 259.23 करोड़ रूपये की कर वसूली—386.68 करोड़ के ऋण स्वीकृत
>> उदयपुर के जाने माने रंगकर्मी श्री विलास जानवे के निर्देशन में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आगामी 5 से 7 अक्टूबर तक तीन दिवसीय 70 बहुरूपीये कलाकारों के साथ ‘राष्ट्रीय बहुरुपिया उत्सव’ का आयोजन
>> अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में 2158 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से पुरुष्कृत किया गया है ।
>> मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ — सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्धआंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 15 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर का तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं को 19 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर
>> वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर बिजली की व्यवस्था को बेहतर किया. उन्होंने कहा कि जहां बिजली नहीं मिला करती थी वहां अब 20-22 घंटे घरेलू बिजली मिलती है. किसानों के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा

******** छतीसगढ ********

>> भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी 27 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की कार्यशाला- प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया
>> जहां नीयत साफ हो , वहां विकास नजर आता है- आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप
>> अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल के अनुसार आजीविका संवर्धन परियोजना –13 जिलों के 28 विकासखण्डों में संचालित
>> मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के प्रति जागरूकता हेतु स्वीप– सरगुजा एवं जिला प्रशासन के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान के ‘‘मैं भी वोटर अभियान‘‘ शरू।
>>सप्ताह में चार दिन रायपुर से कोरबा तक ‘हसदेव एक्सप्रेस’ 6 अक्टूबर से कोरबा, चाम्पा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा और रायपुर स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को फायदा।
>> अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ समझौता के तहत कुरूद में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण
>> विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं में तटबंधों के निर्माण के लिए 50 करोड़ 32 लाख रूपए की स्वीकृति

******** मध्यप्रदेश ********

>> सोयाबीन उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति क्विंटल—सागर जिले में 5000 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्य जारी है।
>> मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के खजुराहो में आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और संवर्धन के लिये गौ-मंत्रालय की स्थापना की जायेगी
>> रूफटाप सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना देश में सबसे पहले रीवा जिले आरम्भ। — रूफटाप सोलर प्लांट में बिजली बिल का मात्र 1.74 रूपये प्रति यूनिट
>> मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में एकता परिषद के कार्यक्रम में बताया कि देश में वनाधिकार अधिनियम लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है
>> 2 लाख 25 हजार से भी अधिक वनवासियों को वनाधिकार पट्टे प्रदत्त।
>> मध्यप्रदेश में पान की खेती के सर्वांगीण विकास के लिये पान विकास सलाहकार बोर्ड का गठन किया है
>>मेट्रो रेल पॉलिसी-2017— 27.87 किलोमीटर भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी
>> मॉब लिंचिंग अथवा मॉब वॉयलेंस की घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही — भारतीय दण्ड संहिता की धारा-153-ए —मॉब लिंचिंग अथवा मॉब वॉयलेंस–पर प्रत्येक अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सतत सूचना एकत्रित करने और निगाह रखने के निर्देशित ।
>> ‘1962’ पशु धन संजीवनी योजना लागू –— पशुपालकों को घर पहुँच उपचार सुविधा की व्यवस्था–टोल फ्री नम्बर 1962
>> साईबर सिक्यूरिटी की समीक्षा — इन्फारमेंशन सिक्यूरिटी स्टीयरिंग कमेटी (ISSC)का गठन
>> आवासहीन गरीबों और जरूरतमंदों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रति दिन 3000 मकानों का निर्माण —मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

******** हरियाणा ********

>> 9 अक्टूबर सांपला से सोनीपत जिला में लगने वाली रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास
>> स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 (ग्रामीण)—करनाल, रेवाड़ी व गुरूग्राम जिले टॉप में– अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल
>> विभागीय बैठकों में उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा — सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है
>> वन जीव गोद ले-योजना –मनुष्य प्रकृति के निकट रहकर ही अधिक स्वस्थ रह सकता है—-उपायुक्त सुमेधा कटारिया
>> सुशासन एसोसिएट्स की बैठक—रोडवेज़ को 680 करोड़ रुपये का घाटा—
** नूंह में ‘बालिका शिक्षा वाहिनी’ शुरु ** ‘गड्ढा मुक्त हरियाणा’—23,000 से अधिक शिकायतों में से 70 प्रतिशत का निवारण ** ‘सुरक्षित गाड़ी कार्यक्रम’ के तहत – 11,000 रोडवेज़ चालकों एवं परि-चालकों को प्रशिक्षण
>> विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में –मिट्टी की वस्तुएं बनाने वाले कारीगरों की कला कोर्स
>>मुख्यमंत्री ने कहा — प्रजापति समाज के लोग 4 % के डिफे्रंशियल रेट ऑफ इंट्रस्ट पर ऋण लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं और इसमें भी ब्याज की राशि सरकार भरेगी, आपको तो केवल मूल राशि ही भरनी है
>>7300 एकड़ भूमि में हिसार उत्तर भारत के सबसे बड़े एविएशन हब –— शताब्दी एक्सप्रेस-वे बनाने की भी मांग की जायेगी — वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु
>> 149 सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों से बात— समय के अनुसार अध्ययन एवं अध्यापन करवाने के निर्देश —– अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ज्योति अरोड़ा
>> रेवाड़ी — चिकित्सकों से आहवान — लोगों को समय पर प्राथमिक उपचार दें —-उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा
>> अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलाएंस 121 देशों का समूह— कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड-के लिये– सोलर एलाएंस में 10 करोड रूपए फिक्सड डिपोजिट
>> भौतिकवाद के कारण वृक्षाे एवं वन्य प्राणियों की प्रजातियां लुप्त—- पिंजौर में एशिया के सर्वोत्तम गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केन्द्र में 275 गिद्धों का कैप्टिव ब्रीडिंग द्वारा प्रज्जनन कराया गया है जिन्हें अब समयबद्ध तरीके से आसपास के 100 वर्ग किलोमीटर में छोडने की तैयारी है—- लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह

******** आर्थिकी ********

>> शेयर बाजार ने 9 लाख करोड़ रूपये ले डूबा
>> रुपया टूटने से भारत के निर्यात का परिदृश्य बेहतर —- एसोचैम
>> ई-वे बिल — टैक्स चोरों के हाथों लड्डु— *** अप्रैल से लेकर सितंबर तक कुल – 25.32 करोड़ ई-वे बिल
*** प्रतिदिन लगभग 15 लाख बिल जनरेट होते हैं तथा 1 लाख बिल कैंसिल करवाये जाते है.
*** रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले ले रहे हैं ई-वे बिल
>> भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्यक्रम (पीएमजीएसवाई) के तहत मध्य प्रदेश में 2,800 किलोमीटर लम्बी बारहमासी ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के वित्त पोषण के लिए 110 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।
>> हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) ने 21 देशों में हिंद महासागर में नवीकरणीय ऊर्जा पर दिल्ली घोषणा पर सहमति
>> ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इनवेस्टमेंट मीटिंग एंड एक्सपो’’ (री-इनवेस्ट-2018) – साफ्ट बैंक समूह के सीईओ मायायोशी सन ने कहा है की पीपीए के 25 वर्ष पूरा होने के बाद मैं इस गठबंधन के सभी सदस्य देशों को सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली दूंगा

*************** समाचार परिक्रमा का प्रसारण ***************
यूट्यूब www.navsancharsamachar.com पर भी सुन सकतें है –आप से शेयर करने की अपेक्षा की जाती है
********************************

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply