• November 21, 2018

सात माह में किया 741.65 करोड़ का कारोबारः— कपूर

सात माह में किया 741.65 करोड़ का कारोबारः—  कपूर

हि०प्र०——– हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम के निदेशक मण्डल की 157वीं बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री व निदेशक मण्डल के अध्यक्ष किशन कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि निगम द्वारा अप्रैल, 2018 से अक्तूबर, 2018 की अवधि के दौरान 741.65 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान 698.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस प्रकार इस अवधि के दौरान कारोबार 43.27 करोड़ रुपये अधिक है।

किशन कपूर ने कहा कि चम्बा ज़िला के पांगी के किल्लाड़, कांगड़ा ज़िला के चेतड़ु, मण्डी ज़िला के थुनाग तथा संधोल में गोदामों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए बजट में तीन करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य आरम्भ किया जाए ताकि लोगों को इससे लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन गोदामों के बन जाने से उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने कहा विभाग उपभोक्ताओं को गुणात्त्मक दालें व अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान करवा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम ने दालों व चीनी की खरीद में पिछले 10 माह में 81.90 करोड़ रुपये की बचत की है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निगम के वाहनों पर एक माह के भीतर व्हिक्ल टै्रकिंग प्रणाली स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम में आउटसोर्स आधार पर 11 कम्प्यूटर ऑप्रेटर (लेखा) भरने को मंजूरी प्रदान की गई।

कपूर ने निगम के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को सार्वजनकि वितरण प्रणाली के तहत प्रदान किए जा रहे खाद्य पदार्थों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं कर सकती।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मदन चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

हि.प्र. राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, निदेशक मण्डल के गैर सरकारी सदस्य वीना ठाकुर व भीमा राम ठाकुर, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, विशेष सचिव वित्त आविद हुसैन सादिक, निगम की कार्यकारी निदेशक तनूजा जोशी, वित्तीय सलाहकार अजय महाजन व वितरण प्रबन्धक राकेश तथा हि.प्र. राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply