• January 21, 2017

सात प्रत्याशियों का नामांकन

सात प्रत्याशियों का नामांकन

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——-जनपद फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से इन दिनों नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन करने का दौर चल रहा है। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर पर छावनी जैसा माहौल है। पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर है। शनिवार को भी कई दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

सपा से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी अजीम भाई, भाजपा से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी मनीष असीजा, शिकोहाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह, शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी शैलेश यादव, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सुभाष सेवा से सन्तोष, जसराना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय मिथलेश कुमारी ने अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां गिने चुने समर्थकों संग अंदर जाकर इन्हांेने नामांकन किया। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर के बाहर काफी संख्या में अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों के समर्थक साथ रहे।

शनिवार की सुबह फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा ने गांधी पार्क से नामांकन के लिये शुरूआत की। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उनका कारवां गुजरा। जिसमें काफी संख्या में समर्थक जुड़ते चले गये। इसके साथ ही दोपहर तक उनका काफिला जिला मुख्यालय पर पहुंचा। जहां काफी संख्या में उनके समर्थक बाहर रहे।

वे अंदर गिने चुने लोगों ेक साथ नामांकन के लिये रवाना हुये। यहां कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुये उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। इसके बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने उनको हाथोंहाथ लिया। इससे पूर्व सपा जिला कार्यालय से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी अजीम भाई भी अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पर पहुंचे। यहां समर्थक बाहर रहे और वे भी बेरीकेडिंग पर हुई चैकिंग से गुजरे और कलक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन किया।

शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह यादव भी काफी संख्या में अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां आकर उन्होंने भी कलक्ट्रेट परिसर में आकर नामांकन किया।

शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से लाखन सिंह 1996 में सपा से चुनाव लड चुके हैं। शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से ही बसपा प्रत्याशी शैलेश यादव ने नामांकन किया।

सिरसागंज विधानसभा से भारतीय सुभाष सेवा से सन्तोष, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दुरबीन सिंह ने नामांकन किया। जसराना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश कुमारी ने नामांकन किया।

इस दौरान काफी संख्या में कलक्ट्रेट से बाहर अलग-अलग दलों के आये प्रत्याशियों संग समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी कड़ी चैकिंग व्यवस्था रखी। इस कारण शांतिपूर्वक नामांकन प्रक्रिया संभव हो सकी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply