• February 10, 2017

सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता-2016 का पांचवा दिन

सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता-2016 का पांचवा दिन

जोधपुरः -कमाण्डोज के साहसपूर्ण प्रदर्शन

जयपुर, 10 फरवरी। जोधपुर में आयोजित सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता-2016 के पांचवें दिन शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के पुलिस कमाण्डोज व अद्र्धसैनिक बलों यथा सीआईएसएफ, झारखण्ड पुलिस, बिहार पुलिस, तमिलनाडू पुलिस, मध्यप्रदेश पुलिस, उडीसा पुलिस, पंजाब पुलिस, केरल पुलिस, आसाम राईफल्स एवं आईटीबीपी की कुल 10 टीमों के जांबाज कमाण्डो ने चुन-चुन कर नक्सलियों को मारने, फायरिंग, अरबन एवं जंगल के स्माल टीम ऑपरेशन में साहसपूर्वक प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित किया। DSC_0066

इन दलों के कप्तान ने सबसे पहले अपने दल के कमाण्डोज को ब्रीफिंग ऑफ प्लान इवेन्ट कर विस्तार से बताया कि घेराबन्दी कैसे करनी है, हमला किस-किस एंगल से करना है, इसके बाद फायरिगं और दौड़ के बाद आब्सटेकल कोर्स में ओवर ब्रिज, स्पाइडर वैब, स्काई स्क्रेबर, गैट वॉल्ट, हुक एण्ड क्लाइम्ब, स्टेपिंग, किट्न क्राउल, सैण्डविच, अन्डर क्राउल, डब्ल्यू वॉल, टार्जन स्विंग, इन्कलाइन्ड बैलेन्स, ओवर स्टेप, क्रिपर क्लाइम्ब, बिल्डिंग क्लाइम्ब, रिवर, टाईगर लीप इत्यादि 19 बाधाओं को नयूनतम समय सीमा में पार कर उत्साहवद्र्धक मिसाल प्रस्तुत की ।

अंत में होस्टेज रस्क्यू मिशन एण्ड बिल्डिंग इन्टरवेंशन के दृश्य का नजारा सांसों को थामने वाला था । कमाण्डोज ने बिल्डिगं में छिपे आतंकवादी का सफाया करने हेतु इस प्रकार घेराबंदी की मानो सचमुच ही कार्रवाई चल रही हो ।
प्रदर्शनी रही आर्कषण का मुख्य केन्द्र
प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान पुलिस की अपराध शाखा द्वारा राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, मण्डोर रोड, जोधपुर के ग्राउण्ड में 10 व 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी में सेना एवं पुलिस के उपयोगार्थ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक हथियार, उपकरणों एवं वर्दी आदि की 14 स्टालें लगाई गई है।

प्रदर्शनी में जैन टेक्नोलोजी लि. हैदराबाद ने आर्मी के लिये फायरिंग एवं ड्राइविंग सिमूलेटर, टी-90 व टी-72 टेंक आदि उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की है। दिल्ली के अभिनव ने अपनी कम्पनी फ्लीट इन्फोटेक लि. के सेटेलाइट ट्रूप क्रेकर, सौलर चार्जेज, एस्सेट ट्रेकिंग, जीएसएम पोर्टेबल नेटवर्क आदि उत्पादों को प्रदर्शित किया है।

गुड़गांव की एसआरजी टेक्नोलोजी प्रा.लि. द्वारा टेक्नीकल ऑपरेशनल नॉन लिकल एंटी राइट्स टे्रफिक के उपकरण प्रदर्शित किये गये हैं। आईडिया फोर्ज टेक्नोलोजी मुम्बई से पीयूष राणा 10 से 80 लाख रुपये के नेत्र ड्रॉन, स्काई बॉक्स(ऎरोप्लेन) प्रदर्शित किये है जो पांच किमी तक का एरिया कवर करता है।

प्रदर्शनी के अन्य आकर्षणों में सिक्योरिटी इंस्ट्रूमेंट कम्पनी दिल्ली द्वारा प्रदर्शित डोर ब्रिचिंग इक्विपमेंट, बारको (जंगल में खाने की व्यवस्था के लिये), टेक्नीकल लाइट, मेग्नम बूट आदि लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे।

इनके अलावा टॉनको इमेजिंग सिस्टम, एस्टीरिया ऎरो स्पेस, यूएवी ड्रॉन सर्वेलेंस सिक्योरिटी सिस्टम, फिक्स्ड विंग भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। ये उपकरण 15 किमी तक का एरिया कवर कर सकता है। जोधपुर की ऎरकोन कम्पनी के मुकेश माहेश्वरी ने भी सेना एवं पुलिस की जरूरत के अनेक आयटम प्रदर्शित किये हैं।

इच्छुक व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार अपना आर्डर बुक करवा कर अथवा प्रदर्शनी से ही अपने उपयोग की सामग्री क्रय कर रहे हैं। प्रदर्शनी को देखने विभिन्न राज्यों के पुलिस बल तथा केन्द्रीय पुलिस संगठन एवं अद्र्धसैनिक बलों के कमाण्डोज, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी, जवान एवं आरपीटीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने इस प्रर्दशनी में भ्रमण कर प्रदर्शित सभी वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। आरपीटीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं के लिये यह प्रदर्शनी एक कोतुहल का विषय बनी रही। प्रदर्शनी में उचित मूल्यों पर अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार वर्दी, हथियार एवं सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। –
—–

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply