• September 27, 2018

साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

** प्रथम चरण में राज्य की 13 नगर पालिका निगम, 44 नगर पालिका परिषद और 113 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री साक्षरता केन्द्र की स्थापना
****************************************************

रायपुर— स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रस्तावित नवीन समुदाय आधारित कार्यक्रम पढ़ना-लिखना अभियान और मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत के संबंध में प्रारंभिक चर्चा की गयी। साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गयी।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि समुदाय के सहयोग से पढ़ना-लिखना अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत स्कूलों के बच्चे अपने परिवार के निरक्षर सदस्यों को साक्षर बनाएंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अनुसार डिजिटल उपकरणों के उपयोग की जानकारी, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व एवं जनकल्याणकारी विषयों पर जागरूक बनाने का कार्य किया जाएगा।

सूचना खिड़की के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं जानकारी देने एवं उनका लाभ उठाने में सहयोग करने और व्यक्तित्व विकास-जीवन लक्ष्य निर्धारण-कैरियर गाईडेंस देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।

यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में संचालित किए जाएंगे। प्रथम चरण में राज्य की 13 नगर पालिका निगम, 44 नगर पालिका परिषद और 113 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री साक्षरता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में सचिव स्कूल शिक्षा श्री गौरव द्विवेदी, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.अन्बलगन, संचालक जनसम्पर्क श्री चन्द्रकांत उइके, राज्य साक्षरता मिशन के संचालक श्री एस.प्रकाश सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply