• February 11, 2018

सांस्कृतिक कार्यक्रम-संस्कारों का समावेश करते हुए विकासात्मक परिवर्तन

सांस्कृतिक कार्यक्रम-संस्कारों का समावेश करते हुए विकासात्मक परिवर्तन

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)———-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि अपने देश-प्रदेश की संस्कृति का ज्ञान होना, हमें सभ्य नागरिक के साथ ही संस्कारवान भी बनाता है।
Capture
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के फलस्वरूप प्रदेश भर में आयोजित हो रहे तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आम जन मानस विशेषकर युवा शक्ति को सकारात्मकता प्रदान करते है।

विधायक कौशिक रविवार को बहादुरगढ़ शहर में कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा की ओर से गणपति धाम परिसर में आयोजित तहसील स्तरीय सांस्क्ृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्यातिथि विधायक कौशिक ने कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कला एवं सांस्कृतिक विभाग से कला अधिकारी हृदय कौशल तथा एआईपीआरओ दिनेश कुमार ने मुख्यातिथि विधायक नरेश कौशिक का स्वागत किया।

विधायक कौशिक ने कार्यक्रम में दिए अपने संदेश में कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवा पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करते हुए विकासात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है। प्रदेश सरकार जहां जनता को उनके संस्कारों का ज्ञान कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के तहसील स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी संस्कृति विरासत को संजोने का काम कर रही है वहीं बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्थानीय कलाकारों को भी उनकी पहचान मिले और कला का सम्मान हो इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि हमारे देश व प्रदेश की संस्कृति गरिमामयी है और सार्थक संदेश हमारी लोक विधा में मिलता है। सांस्कृतिक विधा के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम व स्वच्छ भारत मिशन का स्वरूप लोक शैली के जरिए जो कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है वह निश्चित तौर पर उद्देश्यों की सार्थकता का प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाता है।

विधायक कौशिक ने कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कला एवं सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है।

वंदे मातरम् के आगाज के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेशों से गूंजायमान हुआ परिसर :

कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा की ओर से आयोजित तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के विजय स्कूल के विद्यार्थी सुमन्या व कुशाग्र के साथ कलाकार दलबीर द्वारा वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के साथ किया।

पलवल से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्णन गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।

झज्जर से आए युवा कलाकारों दामिनी एंड पार्टी ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दर्शाते समूह नृत्य का मंचन देशभक्ति थीम के साथ किया।

मनीष की टीम ने हरियाणवी आर्केस्टा के साथ वाद्य यंत्रों की धुनों से समारोह स्थल को हरियाणवी रंगों से ओतप्रोत कर दिया।

मेवात क्षेत्र से विख्यात कलाकार लियाकत न अपनी टीम के साथ सारगर्भित सामाजिक संदेशों के अनुरूप कव्वाली रखी और समारोह में उपस्थित मुख्यातिथि सहित अन्य दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर कव्वालों का उत्साहवर्धन किया।

प्रदीप एंड पार्टी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देती लघु नाटिका प्रस्तुत की।

हरियाणवी विधा रागिनी की प्रस्तुति ब्रह्मप्रकाश द्वारा दी गई। कुमारी हिमानी द्वारा बेटियों के संरक्षण के मद्देनजर अपने विचार रखे।

तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक के साथ प्रमुख समाजसेवी एवं मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता, भाजपा निगरानी समिति प्रमुख महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राजपाल शर्मा, ब्लाक समिति बहादुरगढ़ चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, ब्लाक समिति सदस्य विशाल बराही, नप के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मवीर वर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, श्रीराम खटोड, सतबीर सिंह चौहान, सुरेंद्र भारद्वाज, कृष्ण चंद्र, टोनी सरपंच, मनोनित पार्षद इंद्रपाल नागपाल,पालेराम शर्मा, सतीश घई व रविंद्र जांगड़ा, सहित उपमंडल के अनेक गणमान्य व्यक्ति व सांस्कृतिक प्रेमी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply