सांसद आपके द्वार–समस्याएं सुनी

सांसद आपके द्वार–समस्याएं  सुनी

जयपुर————– झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ जिले के उन्हैल नागेश्वर पाश्र्वनाथ पेडी के दर्शन कर सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत उन्हैल ग्राम पंचायत से की।

कार्यक्रम के तहत सांसद ने ग्राम पंचायत उन्हैल, कुमठिया, चाड़ा, रामपुरा व कछनारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं की जन सुनवाई कर उनका मौके पर ही निस्तारण करवाया और क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर चर्चा की।

????????????????????????????????????
सांसद आपके द्वार—झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह

सासंद ने उन्हैल के अटल सेवा केन्द्र कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक दिन पांच ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, सांसद तथा विधायक कोष से निमार्णाधीन विकास कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के 3 साल के वर्तमान शासन काल में कुमठिया ग्राम पंचायत में 4 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपए, चाड़ा ग्राम पंचायत में 5 करोड़ 61 लाख 20 हजार, रामपुरा ग्राम पंचायत 8 करोड़ 5 लाख 80 हजार रुपए, कछनारा में 4 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए एवं उन्हैल में 6 करोड़ 40 लाख 28 हजार रुपए के विकास कार्य करवाकर ग्रामीणाें को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के लिए प्रत्येक ग्राम पचांयत से 10 युवाओं को वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है।

वाट्सएप ग्रुप निरन्तर विकास कार्य की प्रगति से सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से अवगत कराते रहेंगे।

पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश ।

गागरीन परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देने एवं उनकी पेयजल से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश ।

इस दौरान सांसद ने कुमठिया ग्राम पंचायत में स्थित एससी बस्ती के हनुमान मन्दिर परिसर के बाहर ट्यूब वेल व टंकी के निर्माण के लिए सांसद कोश से 2 लाख 75 हजार रुपए देने की घोशणा भी की।

उन्होंने चिकित्सा, जलदाय, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय विद्यालयों के बच्चों को जल की महत्ता एवं पेयजल के लिए चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वो गांव-गांव में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उन्होेंने डग चौमहला में अस्पतालों की सीटी स्केन मशीन को ठीक कराने एवं डायलेसिस सेन्टर डालने की संभावना तलाशने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया।

उन्होंने ग्रामीणों को 24 से 26 मई तक ग्राम कोटा एग्रीटेक मीट के बारे में जानकारी दी एवं कोटा आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 6 प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया।

इस दौरान उन्हैल ग्राम पंचायत में राज्य पथ परिवहन निगम के बस पास एवं पीपीओ का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 170 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए तथा शेश बचे पात्र परिवारों को भी शीघ्र ही गैस कनेक्शन वितरित किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने अपने विधायक कोश से सेदरा में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है इसी प्रकार चायड़ा में टीएफसी/एसएफसी मद से कुएं, ट्यूब वेल एवं टंकी निर्माण के निर्देश संंबंधित अधिकारी को दिए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply