’सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम -प्रभावित किसानों को मुआवजा

’सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम -प्रभावित किसानों को  मुआवजा

जयपुर———– झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत बरेडा, तारज, करनवास, सारोला कला, मालनवासा, धानोदाकला ग्राम पंचायत मुख्यालयों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याओं की सुनवाई की।

????????????????????????????????????
सांसद दुष्यंत सिंह—>जनसमस्याओं की सुनवाई

सांसद ने बरेड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े तीन वर्शों में बहुत से निर्माण एवं विकास कार्य कराए गए हैं।

सांसद द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अन्तर्गत पात्रता के अनुसार गैस कनेक्शन वितरण समय पर न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र परिवारो की सूची चस्पा करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए है।

परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति मुआवजे में गडबड़ी की शिकायतों को लेकर किसान उनके पास शिविर में पहुंचे तो उन्होंने इसकी जांच करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाएं। उन्होंने दिव्यांग बजरंग लाल सैनी की पेंशन को तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश भी सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को दिए।

उन्होंने राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय बरेड़ा की छत के मरम्मत कार्य की जांच के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। सांसद ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांसद एवं विधायक कोश से दो कक्षा कक्षों के लिए 8-8 लाख रुपए व 2 कमरों के लिए रमसा के तहत प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करणवास ग्राम में अटल सेवा केन्द्र से मन्दिर तक मनरेगा योजना के तहत 27.27 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क मय नाली बनाने की घोशणा की। इसके अतिरिक्त करणवास से मालनवास तक के लिंक रोड़ का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान सांसद ने बुखारी ग्राम तथा ग्राम पंचायत बरेड़ा में सांसद कोश से ट्यूब वेल मय मोटर और टंकी के निर्माण के लिए प्रत्येक में 2 लाख 75 हजार रुपए देने की घोशणा की है।

उन्होंने कहा कि आगामी 24 से 26 मई तक संभाग स्तरीय ग्राम कोटा एग्रीटेक मीट का आयोजन किया जा रहा हैं। इस दौरान हाडौती क्षेत्र के किसानों को खेती, पशुपालन तथा मछली पालन आदि जानकारियां कृशि वैज्ञानिकों और कृशि विशेशज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के प्रगतिशील सहित सभी किसानों से आह्वान किया कि स्वयं को व प्रदेश को खुशहाल एवं उन्नत बनाने के लिए ग्राम कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

इस दौरान सार्वजनिक निर्माण, परिवहन विभाग एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, ससंदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, संजय जैन ताऊ, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य धीरज गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply