“सांसद आदर्श ग्राम की ढिंढोरा: जातिगत गोद ::मानसिकता बदलाव की आवश्यकता

“सांसद आदर्श ग्राम की ढिंढोरा: जातिगत गोद ::मानसिकता  बदलाव  की आवश्यकता
जातिगत गोद  की बूँ ! मुलायम सिंह के  तमोली, मायावती  की "माल" : हेमा की 
 रावल: डिंपल यादव सकरी: मोदी की जयापुर   आदर्श ग्राम की ढिंढोरा,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के तहत वाराणसी के जिस जयापुर गांव को गोद लिया उसकी 100 फीसदी आबादी हिंदू है. शायद इसी के जवाब में यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र इत्र नगरी कन्नौज के सैयदपुर सकरी गांव को गोद लिया जहां 85 फीसदी मुस्लिम बसते हैं.pm-modi

गृह मंत्री ने लखनऊ के जिस गांव बेंती को गोद लिया है उसकी करीब ढाई हजार की आबादी पिछड़ों और दलितों की है. बेंती के लोग राजनाथ सिंह के इस फैसले से बेहद खुश हैं. यूपी के सीएम रहते हुए भी राजनाथ इस गांव पर मेहरबान रह चुके हैं. बॉलीवुड स्टार हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के रावल गांव को गोद लिया है. भगवान कृष्ण की राधा के ननिहाल के रूप में विख्यात इस गांव के लिए हेमा कहती हैं कि “उन्हें सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण इस गांव का विकास करने का अवसर प्राप्त हुआ है.”3

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जिस गांव को गोद लिया है उसका नाम ही “माल” है. इसमें 50 फीसदी दलित आबादी है. गोद लेने की सबसे दिलचस्प कहानी सपा मुखिया मुलायम सिंह की है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के तमोली गांव को गोद लिया है जिसमें 80 प्रतिशत आबादी यादवों की है और मोदी के गांव की तरह ही यहां भी कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. 

चुनाव में सियासत

लखनऊ विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र के प्रोफेसर राजेश मिश्र कहते हैं कि जात नहीं तो धर्म, भारतीय मानस के मार्ग दर्शक सिद्धांत इन्हीं दो चीजों से तैयार हुए हैं. जाति और धर्म हमारे जीवन का स्वाभाविक हिस्सा हैं इसीलिए तो अन्य सामाजिक कार्यों की तरह राजनीति भी इन्हीं कि इर्द गिर्द घूमती है. शायद यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उमा भारती समेत यूपी के अधिकांश बीजेपी सांसदों ने हिन्दू बहुल गांवों को ही गोद लिया है.

लेकिन इस सियासत से थोड़ा अलग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में उड़वा को चुना है और उनके बेटे राहुल गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर को गोद लिया है. दोनों गावों के पुरखे1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की गोलियों का निशाना बने. ये गांव इस इलाके में शहीदों के गांव के रूप में भी जाने जाते हैं.

आदर्श ग्राम योजना

दरअसल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने पहले भाषण में कहा कि वे महात्मा गांधी के विचारों का आदर करते हैं और उनका सपना है कि हर सांसद अपने अपने क्षेत्र में 2016 तक एक गांव और 2019 तक दो गांव और विकसित करे. यानी हर सांसद तीन आदर्श ग्राम विकसित करे. लोकनायक जय प्रकाश के जन्मदिन पर शुरु हुई इस योजना में गांवों को विकसित करने का कार्य सांसद निधि से ही होगा, इस योजना के लिए कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जाएगी.8

यूपी में सीएम के गांव का सपना देखना सपना सरीखा ही है. जो सीएम हो जाता है उसके गांव में 24 घंटे बिजली रहती है. पक्की सड़कें बन जाती हैं, बसें चलने लगती हैं. गांव पक्की ईंट और कंक्रीट से लद जाता है, विकास की धारा बहने लगती है. मुलायम सिंह के गांव सैफई, मायावती के गांव बादलपुर और कल्याण सिंह का गांव अतरौली इसका जीते जागते उदाहरण हैं.

यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली को 24 घंटे बिजली के साथ केंद्रीय महिला यूनिवर्सिटी, रेल कोच कारखाना ही नहीं एम्स से भी नवाजा. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में विकास की गंगा बहाई. इसीलिए लोग चाहते हैं कि उनके क्षेत्र से कोई वीआईपी लड़े. मोदी अहमदाबाद से आकर वाराणसी से इसीलिए भी जीते. चंद्रशेखर ने बलिया और वीपी सिंह ने इलाहाबाद को विकसित किया.

लगभग 20 करोड की आबादी वाले यूपी की करीब 78 फीसदी आबादी गांवों में रहती है. देश की 70 फीसदी चीनी यूपी के गांवों में पैदा होने वाले गन्ने बनती है. करीब 35 हजार गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से बिजली पहुंचाई गई है. वर्तमान सपा सरकार 670 करोड़ से लोहिया ग्राम विकास योजना चला रही है. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना के लिए 480 करोड़ और ग्रामीण पेयजल योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. एक उच्च अधिकारी ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया कि केंद्र और राज्य मिलाकर एक आबाद गांव के विकास के लिए पंचायत समेत हर वर्ष औसतन सात आठ करोड़ रुपये आता है. लेकिन गांव अभी भी पिछड़े हैं. उनके अनुसार आदर्श ग्राम योजना की अभी तो कोई गाइड लाइन भी नहीं बनी है. सब कुछ भविष्य के गर्त में छिपा है.

(ड्यू डी .काम)

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply