सांगोद में जनसंवाद कार्यक्रम –242 करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सांगोद में जनसंवाद कार्यक्रम –242 करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि मेहनत और पसीने से हमने विकास की जो धारा बहाई है, उससे पूरे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
2
गत सवा चार साल में विकास के वो काम हुए, जो 70 साल में नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।

श्रीमती राजे गुरूवार को कोटा जिले के सांगोद में जनसंवाद कार्यक्रम से पहले 242 करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जो जाल बिछा है, उसे जनता हमेशा याद रखेगी। अकेले सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 105 ग्रामीण गौरव पथ बनाकर जनता को कीचड़ से मुक्ति दिलाई गई है। इनमें 28 करोड़ रुपए की लागत के 60 किसान गौरव पथ भी शामिल हैं।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण में वर्ष 2011 से जनवरी 2012 तक प्राप्त कृषि बिजली कनेक्शनों के आवेदनों के डिमाण्ड नोटिस 16 जून से 20 जून तक जारी किये जायेंगे और बरसात से पूर्व इनको कनेक्शन दे दिये जाएंगे।

दूषित पेयजल की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता को तत्काल मौके पर भेजा
क्षेत्र के लोगों ने कुछ वार्डों में दूषित पेयजल की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे तत्काल क्षेत्रवासियों के साथ मौके पर जाएं और समस्या का निस्तारण कर उन्हें सूचित करें।

उन्होंने कहा कि अभियंता नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करें।

योजनाओं से बदल रहा लोगों का जीवन

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उनसे योजनाओं का फीडबैक लिया।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्धजनों को योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू करवाया और बताया कि किस तरह राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आप सब इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को इनका लाभ दिलवाएं।

सांगोद से झालावाड़ वाया दरा नई बस सेवा

श्रीमती राजे ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर रोडवेज अधिकारियों को सांगोद से दरा होते हुए झालावाड़ के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। इस पर क्षेत्र के लोगों ने करतल ध्वनि के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विगत सवा चार साल में सांगोद में उन्होंने जितना विकास देखा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।

श्रीमती राजे ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के खिलाडियों की मांग पर क्षेत्र में उचित स्थान तलाश कर एक मिनी स्टेडियम बनाये जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं, शीघ्र ही इसका काम शुरू कर दिया जायेगा।

साढ़े चार साल में सांगोद में 948 करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के साढ़े 4 साल में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 948 करोड़ रूपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए, जबकि पिछली सरकार ने विकास कार्यों पर पांच साल में इससे आधे से भी कम मात्र 423 करोड़ रूपये ही खर्च किए।

उन्होंने कहा कि 251 करोड़ 26 लाख रूपये सड़कों के विकास तथा 32 करोड़ रूपये मिसिंग लिंक एवं गौरव पथ के लिए मंजूर किए गए हैं। वहीं 12 हजार 719 परिवारों को घरेलू बिजली कनेक्शन और 1 हजार 394 कृषि कनेक्शन दिए गए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सांगोद में करीब डेढ़ हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कनवास में राजकीय महिला महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। श्रीमती राजे ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को परवन-अकावद पेयजल परियोजना तथा हरिपुरा मांझी पेयजल योजना का लाभ मिलेगा। हरिपुरा मांझी पेयजल योजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है।

मेधावी विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप, लाभार्थियों को चैक वितरित

जनसंवाद कार्यक्रम के आंरभ में मुख्यमंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना में 17, विधवा पेंशन योजना में 17, द्विव्यांग पेंशन में 16, उज्ज्वला योजना में 15, पालनहार योजना में 10, वृद्धावस्था पेंशन योजना में 16, शुभशक्ति योजना में 2, अन्तरजातीय विवाह अनुदान योजना में 2, लैपटाप वितरण योजना में 11, बालिका प्रोत्साहन योजना में 5, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 16, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 एवं राजश्री योजना में 19 लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया। श्रीमती राजे ने जनसंवाद के दौरान राजकीय आईटीआई सांगोद से उत्तीर्ण होकर नीमराणा एवं फरीदाबाद की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट पाने वाले 8 युवाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानियों का अभिनंदन कर उन्हें लोकतंत्र सैनानी परिचय पत्र प्रदान किए।

सांगोद में इन विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास

• विनोद खुर्द-विनोद कलां-कुराडिया खुर्द-डाबरी खुर्द-सांगोद-आजादपुरा-मामोर-सलोनियां-लोढाहेडा-धूलेट सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढी़करण का लोकार्पण

• विनोद कलां-विनोद खुर्द के बीच उजाड़ नदी पर उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण

• सांगोद में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण

• देवली-कनवास सड़क राज्य मार्ग संख्या 74 ए के विकास कार्य का शिलान्यास

• कनवास-खानपुर-अकलेरा सड़क राज्य मार्ग संख्या 74 के विकास कार्य का शिलान्यास

• उपखण्ड़ कार्यालय सह तहसील कार्यालय भवन, दीगोद का शिलान्यास

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री ओम बिड़ला, स्थानीय विधायक श्री हीरालाल नागर सहित अन्य विधायकगण, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, संभागीय आयुक्त श्री केसी वर्मा, जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, पेंशनर, डॉक्टर, निजी शिक्षण संस्थान संचालक, सीए, व्यापारी तथा विद्यार्थियों सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply