• September 26, 2018

सांकेतिक भाषा को समझते हुए दिव्यांगजनों का करें सहयोग — मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सांकेतिक भाषा को समझते हुए दिव्यांगजनों का करें सहयोग — मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर———मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यालय में सुन एवं बोल नहीं सकने वाले दिव्यांगजनों की सांकेतिक भाषा को समझकर उनकी मदद करने की अपेक्षा की है।

श्री कुमार शासन सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित साइनेज लैंग्वेज प्रशिक्षण कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में साइनेज लैंग्वेज के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशालय विशेष योग्यजन और यूनिसेफ के सहयोग से श्रीमती अनुराधा गोस्वामी एवं साइन लैंग्वेज अनुवादक श्री अशोक कुमार ने सुबह, दोपहर के समय अभिवादन करने संख्याओं तथा रंगों की पहचान और संबंधों को संबोधित करने वाली संकेतों के जरिए प्रशिक्षित करने में सहयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार विधानसभा आम चुनाव की थीम ‘सुगम मतदान‘ रखी गई है। ऎसे में दिव्यांगजन अधिकाधिक संख्या में मतदान का महत्व समझें और अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग कर सकें, इसके लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी हर संभव मदद करने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 10 या इससे अधिक दिव्यांगजन मतदाता होंगे वहां उनकी मदद के लिए 15 से 17 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं को उनके सहयोग के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथवार दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री जोगाराम ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 23 सितंबर (साइनेज डे) से साइनेज लैंग्वेज स्पताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत इस कार्यशाला का आयोजन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किया गया। उन्होंने अपेक्षा की कि विभाग में निर्वाचन से जुड़े कायोर्ं के लिए आने वाले दिव्यांगजनों की सांकेतिक भाषा को समझने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

निदेशालय विशेष योग्यजन के अतिरिक्त निदेशक श्री अमिताभ कौशिक ने साइनेज लैंग्वेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस भाषा को समझकर अधिकारी एवं कर्मचारी ऎसे दिव्यांगजनों की बेहतर मदद कर पाएंगे।

इस अवसर पर विशेषाधिकारी श्री हरिशंकर गोयल, संयुक्त मंख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी, वित्तीय सलाहकार श्री सुभाष दानोदिया सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply