- January 5, 2016
सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक : उद्यानकी विभाग
जयपुर — कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक कृषि विभाग के कार्यों के साथ-साथ उद्यानिकी विभाग का कार्य भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को फील्ड स्तर तक पहुंचाने, उद्यानिकी तकनीक के विस्तार और भौतिक सत्यापन का कार्य करेंगे।
श्री सैनी ने बताया कि उद्यानिकी विभाग में फील्ड स्तर के कर्मचारियों की संख्या काफी कम होने से कृषकों को उद्यानिकी फसलों का लाभ मिलने में समस्याएं आ रही थीं, इसलिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि अभी कृषि विभाग में 1174 पदों के विरूद्घ 744 सहायक कृषि अधिकारी कार्यरत हैं, इसी तरह 6,899 पदों के विरूद्घ 5600 कृषि पर्यवेक्षक कार्यरत हैं। इनमें से उद्यानिकी विभाग में महज 87 सहायक कृषि अधिकारी और 98 कृषि पर्यवेक्षक कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में फल, फूल, सब्जियों और मसालों की खेती यानी उद्यानिकी खेती की तरफ किसानों का काफी रूझान बढ़ा है। किसानों को उद्यानिकी फसलों की जानकारी मिले और वे विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षकों को उद्यानिकी फसलों के विस्तार एवं विकास का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग के जिला स्तरीय उपनिदेशक और सहायक निदेशक कृषि विभाग के उपनिदेशक का सहयोग लेकर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि एवं उद्यानिकी पर्यवेक्षक सप्ताह में एक दिन अपने मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे और कृषि एवं उद्यानिकी तकनीक के प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे। सभी कृषि पर्यवेक्षकों को दैनिक कार्यों का संधारण एक रजिस्टर में करने के निर्देश दिए गए हैं।
योजनाओं का सरलीकरण —————————— जयपुर – श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने कहा कि विभाग की योजनाओं की प्रकियाओं का सरलीकरण शुरू कर दिया गया है जिससे लक्षित वर्ग तक लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल तथा नियोजन में राज्य सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है जिससे अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे है।
श्री टीटी सोमवार को शासन सचिवालय में विभागीय कार्याें की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभाग के कार्याे की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि लेबर-लाइन सेवा 18001800999 शुरू होने से श्रमिकों को अत्यधिक फायदा हुआ है। श्रमिकों के लिए देश की पहली हैल्पलाइन सेवा से श्रमिक एक कॉल पर अपनी समस्या का निराकरण पा रहे हैं। प्रतिदिन 150 से अधिक श्रमिक इस सेवा के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में पूरे प्रदेश में हुए रोजगार मेले ऐतिहासिक साबित हुए है जिसमें सभी जिलों में कुल 1 लाख 73 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया तथा 28 हजार 326 युवाओं का रोजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। बैठक में श्री टीटी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार हो जिससे आमजन को इनका लाभ पहुंच सके।
बैठक में आए छबड़ा के विधायक श्री प्रताप सिंह ने श्री टीटी से छीपाबरौड़ में आईटीआई सेंटर इस वर्ष खोलने तथा छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन पर कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग रखी। साथ ही पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में भी रोजगार मेले लगाने की मांग रखी जिस पर श्रम राज्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
बैठक में श्रम एवं नियोजन विभाग के सचिव श्री रजत कुमार मिश्र ने भी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्रम, कौशल, नियोजन एवं कारखाना एवं बायलर्स विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।