- June 24, 2016
सहरिया जनजाति समुदाय के लिए भी संजीवनी
जयपुर—————- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बारां जिले के आदिवासी सहरिया जनजाति समुदाय के लिए भी संजीवनी बनकर आयी है। इस योजना के तहत किशनगंज-शाहबाद तहसील क्षेत्र के करीब 180 सहरियाओं को सूचीबद्ध निजी व सरकारी चिकित्सालयों में जटिल ऑपरेशन सहित समुचित ईलाज निःशुल्क मिला है।
राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि बारां जिले के 180 सहरिया व्यक्तियों के ईलाज पर करीब 4.50 लाख रुपये बुक हुए हैं। बांरा जिले में इस योजना में अब तक 9 हजार 220 लोग लाभान्वित हो चुके हैं एवं इन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये राशि बुक हुई है।
सहरियों को मिला संबंल शहर के निजी अस्पतालों में शाहबाद के हथवारी गांव के राकेश सहरिया का एक्सीडेंट में पैर फैक्चर होने पर ऑपरेशन कर रॉड डाली गई। गणेशपुरा के रामकुमार सहरिया का अपेन्डिक्स का ऑपरेशन किया गया। कुशालपुरा के मदनू सहरिया व खिरिया के रामेश्वर सहरिया का पैर का ऑपरेशन किया गया।
दौलतराम सहरिया का हर्निया व अमृतलाल सहरिया का पेट का निःशुल्क ईलाज कर सभी को राहत प्रदान की गई। श्री जैन ने बताया कि 13 दिसम्बर 2015 से शुरू हुई योजना में बारां जिले के 11 सरकारी के साथ ही 8 निजी अस्पताल अधिकृत किये गये है। योजना में अब तक 8 हजार 674 मरीजों का सरकारी अस्पतालाओं एवं 546 मरीजों को निजी अस्पतालों में निःशुल्क इंडोर उपचार किया चुका है।
बारां में अधिकृत 19 अस्पताल भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों का इलाज राजकीय जिला अस्पताल बारां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांगरोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटरू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छबडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छीपाबडौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरनावदाशाहजी व निजी में राधाकृष्ण मेमोरियल हॉस्पीटल बारां, गोयल हॉस्पीटल एवं ईमरजेंसी केयर सेंटर बारां, मेवाड हॉस्पीटल बारां, जोनल हॉस्पीटल बारां, ओपेरा सिटी हॉस्पीटल बारां, जीवनदीप हॉस्पीटल अन्ता, सीताबाडी हॉस्पीटल केलवाडा, मिततल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर छीपाबडौद योजना अन्तर्गत पंजीकृत है जिनमें योजना का लाभ आमजन को दिया जा रहा है।
प्रत्येक संस्था में नोडल ऑफिसर नियुक्त भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संंचालन के लिए प्रत्येक संस्था में एक चिकित्सक को नोडल ऑफिसर नियुक्त किय गया है जिसकी देख-रेख में योजना के तहत इलाज के लिए केशलेस सुविधाएं एवं न्यूनतम 24 घंटे की अस्पताल भर्ती की सुविधाऍ भी दी जा रही है।