• January 3, 2015

सहकार मेला:”एक सबके लिए-सब एक के लिए’

सहकार मेला:”एक सबके लिए-सब एक के लिए’

जयपुर -सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने शुक्रवार को सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले का लोगो जारी किया।

इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले में हिस्सा लेने वाली सहकारी संस्थाओं से गुणवत्ता वाले उत्पाद ही मेले में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए और कहा कि सहकारी संस्थाओं को सहकार मेले के प्रति आम लोगों का सहकारिता के प्रति विश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जयपुरवासियों द्वारा सहकार व्यापार मेले की प्रतीक्षा की जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सहकार मेले में नए व गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के प्रयास होने चाहिए।

रजिस्ट्रार ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले में प्रदेश के कोने-कोने की सहकारी संस्थाओं के साथ ही अन्य प्रदेशों से मेले में हिस्सा लेने की सहमति प्राप्त होने लगी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मेले के ‘लोगो’ में इन्द्रधनुषी रंगों का संयोजन करते हुए ”एक सबके लिए-सब एक के लिए’ की भावना के साथ सहकारी सहयोग से समन्वित सहयोग का संदेश दिया गया है। इस बार राष्ट्रीय सहकार मेला 5 जनवरी से 11 जनवरी, 15 तक रामबाग सर्कल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।

सहकार व्यापार मेले का आयोजन सहकारिता विभाग के निर्देशन में उपभोक्ता संघ और अतिरिक्त रजिस्ट्रार जयपुर संभाग द्वारा किया जा रहा है। लोगो का डिजाइन प्रचार अनुभाग द्वारा सहकारी मुद्रणालय के सहयोग से तैयार करवाया गया है। सहकारिता विभाग का प्रचार अनुभाग मेले के आयोजन के लिए नोडल अनुभाग है। यह मेला सहकारिता के सतरंगी स्वरूप को पूरा करता हुआ बहुआयामी, बहुरंगी व बहुउपयोगी होगा।

इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्य अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वितीय श्री विजय प्रकाश जोशी, वित्तीय सलाहकार श्री एस.के. असवाल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार जयपुर खण्ड श्रीमती शशीकला शर्मा, उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक श्रीमती गुंजन चौबे, तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार श्री पंकज अग्रवाल और वरिष्ठ प्रचार अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply