- October 31, 2018
सहकारी चीनी मिल में स्थापित होगा शिकायत निवारण केन्द्र :——- डीसी अमित खत्री
जींद ——————— डीसी अमित खत्री ने कहा कि जींद सहकारी चीनी मिल का पिराई सत्र आगामी 13 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है।
चीनी मिल में गन्ना उत्पादक किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए मिल परिसर में एक शिकायत निवारण केन्द्र स्थापित करवाया जाएगा। केन्द्र में एक एचसीएस अधिकारी या इसके समकक्ष अधिकारी की डयूटी लगाई जाएगी। यह अधिकारी इस शिकायत निवारण केन्द्र में सप्ताह में दो दिन बैठकर किसानों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेगा।
डीसी अमित खत्री ने यह जानकारी एक विडियों कॉनफ्रैसिंग में उच्च अधिकारियों को दी।
उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल जींद के पिराई सत्र को शुरू करने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। किसानों को मिल में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जल्द ही एक शिकायत निवारण केन्द्र भी स्थापित करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुगर मिल्ज़ द्वारा सभी किसानो के गन्ने की बोण्डिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। गन्ने की बोण्डिंग को शीध्र कम्पयूटर में फीड करके एडंवास कैलण्डरिंग की जायेगी। यदि किसी भी किसान द्वारा गन्ना लिखवाना, सैन्टर से गेट व गेट से सैन्टर पर पर्ची बदलवाने, पर्ची की यूनिट बदलवाने इत्यादि से सम्बन्धित कोई कार्य करवाना हो तो उसके लिए 5 नवम्बर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।
किसी भी प्रकार का गन्ने की बोण्डिग से सम्बन्धित कोई बदलाव नहीं होगा, न ही नये गन्ने की बोण्डिंग की जाएगी। इस के तत्पश्चात् गन्ने की पर्चियों की एडवांस कैलेण्डरिंग की जायेगी। शुगर मिल्ज़ द्वारा गन्ने की खरीद से सम्बन्धित सभी कार्य जैसे गन्ने से भरी ट्राली का टोकन नम्बर जारी करना, गन्ने का तोल करना, गन्ने की पैचिंग करना, खाली ट्राली का वजन करना, गन्ने की पैमेंट भेजना इत्यादि सभी कार्य कम्पयूटराईज किये जायेगें। इसके अतिरिक्त गन्ना पिराई सत्र 2०18-19 से गन्ने की पर्चियां भी मोबाईल संदेश के माध्यम से किसानों द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर ही भेजने की व्यवस्था की गई है।