• November 30, 2015

सहकारिता आंदोलन से बदले गांवों की तस्वीर -सहकारिता मंत्री

सहकारिता आंदोलन से बदले गांवों की तस्वीर -सहकारिता मंत्री

जयपुर – सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बनाकर गावों एवं किसानों को समृद्घशाली एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। श्री किलक रविवार को उदयपुर के मदार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मिनी सुपर मार्केट के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें ऋण देने के समग्र प्रयास किए जाएं। साथ ही ग्रामीणजनों से आग्रह किया वे सहकारी बैंकों में आवश्यक रुप से खाता खुलवाए जिससे उनकी भुगतान राशि सीधी उनके खाते में जमा हो सके। ऐसे खाताधारकों को दुर्घटनाबीमा का लाभ भी दिया जा रहा है। वर्तमान में दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख को बढ़ाकर 5 लाख करने के भी प्रयास किए जा रहे हंै जो दुर्घटना में मृतक के परिवार के लिए बड़ा संबल बनेगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से हर गांव को गुणवत्ता एवं वाजिब दाम पर रोजमर्रा का सामान मिल सके इसके प्रभावी प्रयास किए जा रहे हंै। मिनी सुपर मार्केट की स्थापना इसी का आरंभिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री से व्यक्तिगत आग्रह करेंगे कि किसानों की उपज के लिए गांवों के निकट ही मंडी की व्यवस्था की जाये। साथ ही मदार क्षेत्र में सड़क की व्यवस्था के लिए निर्माण विभाग के मंत्री तक बात पहुंचाने की बात कही।
इस मौके पर जिला पर्यटन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद सामर ने सहकारिता आंदोलन को किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया।
सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि मदार में स्थापित मिनी सुपर मार्केट सहित जिले में 30 मिनी सुपर मार्केट स्थापित किये जा चुके है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply