• May 29, 2018

सवेरा स्कूल – बच्चों के लिए नई वैन की हरी झण्डी

सवेरा स्कूल –  बच्चों के लिए नई वैन की हरी झण्डी

झज्जर——— जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त सोनल गोयल ने एनटीपीसी-अरावली पावर कॉर्पोरेशन प्रा. लिमिटेड (एपीसीपीएल)की ओर से सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को समर्पित सवेरा स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए दी गई स्कूल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
DSC_0200
सवेरा स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के परिवहन के लिए पहले किराए पर वाहन लिए गए थे लेकिन नई गाड़ी मिलने से बच्चों को सुविधा होगी। नई स्कूल वैन में दिव्यांगजनों के लिए खास इंतजाम भी किए गए है।

श्रीमती सोनल गोयल ने एनटीपीसी-एपीसीपीएल से सीएसआर के तहत मिली मदद को मानवता के लिए नेक बताया। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट जगत को समाज की भलाई में अपना योगदान करना चाहिए। इससे पहले भी झज्जर जिला में सीएसआर के तहत देश का सबसे बड़ा दिव्यांगन उपकरण वितरण समारोह भी आयोजित हो चुका है।

सीएसआर की तर्ज पर जिला प्रशासन की ओर से गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए सांझी मदद मुहिम भी चलाई जा रही है। बाल भवन स्थित सांझी मदद के लिए सामग्री संग्रहण केंद्र भी स्थापित किया गया है।

जिला में कार्यरत सामाजिक संस्था या व्यक्ति अपने घर में रखी पुरानी किताबों, खिलौने, इस्तेमाल योग्य कपड़े, जूते व खेल का सामान यहां जमा करा सकता है।

उपायुक्त ने नई स्कूल वैन का अवलोकन किया, वैन में दिव्यांगजनों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली तथा हरी झण्डी दिखाने से पहले वाहन पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजन भी किया। इस अवसर पर डीडीपीओ विशाल कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता सभ्रवाल व जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply