• June 22, 2016

सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक : योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक : योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

जयपुर 22 जून । राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय के कान्फ्रेन्स हॉल में हुई। जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। N-22-6-2016-1

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री गोयल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रही विभिन्न विभागों की योजनाएं प्रभावी एवं बेहतर ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण हो इसमे जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों के रचनात्मक व व्यावहारिक सुझावों को अमल में लाया जा रहा है।

महात्मा गांधी नरेगा में 23 करोड़ मानव दिवस सृजित     श्री गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत पिछले वित्तीय वर्ष में       23 करोड़ मानव दिवस सृजित हुए जो इसके पिछले वर्ष के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 42.21 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया।  4.68 लाख परिवारों ने 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया जो पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्य अधिक से अधिक हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लाभान्वित होने वाले परिवार की आजीविका की व्यवस्था हो सके। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को समय पर मजदूरी के भुगतान की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

वृहद पेयजल योजनाओं का समयबद्व क्रियान्वयन     इन्दिरा आवास सहित विभिन्न ग्रामीण आवास योजना का जिक्र करते हुए श्री गोयल ने कहा कि स्वीकृत आवास का निर्माण समय पर पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। राज्य स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने वृहद् पेयजल योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलम्ब से पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्र के आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

श्री गोयल ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि वेे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत राजस्थान को मार्च 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में और अधिक गतिशीलता के साथ कार्य करें ताकि उनके क्षेत्र के गांव जल्दी से जल्दी खुले में शौच से मुक्त हो सके।

कन्वर्जेन्स से होगा सड़क निर्माण कार्य     सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कन्वर्जेन्स से एक-एक ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा साथ ही कन्वर्जेन्स के माध्यम से ग्रामीण सडको के सुदृढ़ीकरण के लिए सड़काें के किनारे गढ्ढों को भरने एवं बर्मस बनाने के काम भी प्राथमिकता के आधार पर शुरू किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों के किनारे वृक्षारोपण भी करवाया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए श्री खान ने कहा कि राजस्थान में इस योजना मेेंं तीव्र गति से कार्य हो रहा है, प्रदेश जल्दी ही प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के द्वितीय चरण के लिए हकदार हो जाएगा।

राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के सदस्य सांसद श्री कर्नल सोनाराम चौधरी, श्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री सुभाष चन्द बहड़िया, विधायक श्री जोगाराम पटेल, श्री प्रद्युमन सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार एवं अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन व प्रगति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

  पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री आनन्द कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर, महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त श्री रोहित कुमार ने विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply