• September 28, 2018

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस—युवाओं में देशभक्ति के भाव को और सुदृढ करना है

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस—युवाओं में देशभक्ति के भाव को और सुदृढ करना है

हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा
*****************************

चण्डीगढ——– सर्जिकल स्ट्राइक के शूरमाओं की वीरता को सलाम करने के लिए 29 सितम्बर, 2018 को झज्जर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरा देश 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीरभूमि हरियाणा में तो इसे और भी जोशो-खरोश के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। इस दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले 29 सितम्बर को भारत के रणबांकुरों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी शिविरों पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने इस आप्रेशन के दौरान अनेक आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके शिविरों को धराशयी कर दिया था।

प्रवक्ता ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ मनाने का उद्देश्य न केवल वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है बल्कि इसके माध्यम से युवाओं में देशभक्ति के भाव को और सुदृढ करना भी है।

उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर वीर सैनिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इसके लिए उक्त समारोहों के अलावा सैनिकों के शौर्य को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनियों व रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

इस दिन पूरा वातावरण देशभक्ति के गानों से गूंजता रहेगा। दूरदर्शन केन्द्रों से भी विशेष देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply