- July 4, 2017
सरिस्का मे पुनर्वास
जयपुर————वन मंत्री श्री गजेन्द् सिंह खींवसर ने सोमवार को अरण्य भवन मे वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व् तीनो टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशकों, उप वन सरक्षकों व् सहायक वन संरक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की ।
श्री खींवसर ने सरिस्का बाघ अभयारण्य मे बसे परिवारों के पुनर्वास कार्य मे तेजी लाने, पुनर्वास पैकेज के लाभों के बारे मे जानकारी देने, मुकंदरा मे चीतल व् सांभर छोड़ने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि मुकंदरा मे दिसंबर तक टाइगर्स का पुनर्वास किया जा सके ।
श्री खींवसर ने अभेडा बाॅयोल जिकल पार्क के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए।
बैठक मे प्रधान मुख्य वन संरक्षक, हाॅफ श्री ए.के. गोयल, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक श्री जी. वी. रेड्डी आदि उपस्थित थे ।