- March 12, 2017
सराहनीय बजट – अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार
हिमाचल प्रदेश————-पांचवें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष-2017-18 के बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट किसानों, बागवानों, मजदूरों, नौजवानों तथा महिलाओं के कल्याण व उत्थान का बजट है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अन्तर्गत सब्सिडी को 60 फीसदी से बढ़ा 80 फीसदी किया गया है। यह बजट प्रदेश की जनता की भलाई का बजट है।
श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों को विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की वित्तायोग की सिफारिश को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकित के लिए अध्यक्ष ने उनका का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इससे चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ेगा और राज्य के विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
कृषकों व बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए ‘मुख्यमंत्री किवी प्रोत्साहन योजना’ लागू करने की घोषणा का स्वागत किया तथा कहा कि प्रस्तावित योजना के लिए 4 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है।
श्री कुलदीप कुमार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए जमा दो तथा उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता तथा विकलांग बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह का भत्ता देने का स्वागत किया है।