• January 15, 2018

सरदार पटेल पर प्रदर्शनी–गौरवशाली इतिहास की याद दिलाना जरूरी-मुख्यमंत्री

सरदार पटेल पर प्रदर्शनी–गौरवशाली इतिहास की याद दिलाना जरूरी-मुख्यमंत्री

जयपुर—— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि भावी पीढ़ी को देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देना और उसे बार-बार याद दिलाना आवश्यक है। स्कूली बच्चे जब फोटो प्रदर्शनी जैसे आयोजन में भागीदारी करते हैं, तो उनको किताबों में दी गई जानकारी की समझ ताजा हो जाती है और वे अपने इतिहास पर गर्व करते हैं।

1

श्रीमती राजे सोमवार को जयपुर सूचना केन्द्र में भारत के प्रथम गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित एक मोबाइल डिजिटल प्रदर्शनी ‘एक भारत ः सरदार पटेल‘ का उद्घाटन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का देश की स्वतंत्रता और एकीकरण में बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसे हम ऎसी प्रदर्शनी के माध्यम से याद कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न ऑडियो-विजुअल एवं फोटो प्रदर्शाें को देखा तथा उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली।

राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लगाई गई यह प्रदर्शनी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार की गई है। इसमें चित्रों, वीडियो, थ्रीडी एनिमेशन, वर्चुअल रियलिटी, ग्राफिक प्रोजेक्शन जैसे 20 प्रकार के इंटरेक्टिव माध्यमों से आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद के भारत तथा विभिन्न देसी रियासतों के एकीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।
सूचना केन्द्र, जयपुर में प्रदर्शनी 5 फरवरी, 2018 तक शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन सहित सभी दिनों सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुली रहेगी।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री संदीप वर्मा सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply