सरगुजा जिले में 188 सी.सी. रोड निर्माण

सरगुजा जिले में 188 सी.सी. रोड निर्माण

रायपुर  -(छतीसगढ)-  राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में 188 सी.सी. रोड निर्माण के लिए चार करोड़ 29 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से जिले के 87 गांवों में सी.सी. रोड बनाए जाएंगे।

गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के आग्रह पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इन कार्यों की स्वीकृति दी है। सभी कार्यों के लिए पहली किश्त के रूप में लागत राशि का 40 प्रतिशत पंचायत विभाग द्वारा आंबटित कर दी गई है। इसके तहत एक करोड़ 71 लाख रूपए विभाग ने जारी किए हैं। पंचायत संचालनालय द्वारा सरगुजा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को राशि आबंटन का पत्र जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के 32 गांवों में 63 सी.सी. रोड निर्माण के लिए एक करोड़ 44 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है। इसके लिए 57 लाख 33 हजार रूपए की पहली किश्त पंचायत विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

लुण्ड्रा विकासखंड में 21 गांवों में 42 सी.सी. रोड निर्माण के लिए 95 लाख 76 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसकी पहली किश्त के रूप में विभाग ने 38 लाख 22 हजार रूपए आबंटित कर दी है। योजना के अंतर्गत पंचायत विभाग ने उदयपुर विकासखंड के 13 गांवों में 38 सी.सी. रोड निर्माण के लिए 86 लाख 64 हजार रूपए मंजूर किए हैं। कार्य आरंभ करने के लिए इसकी पहली किश्त के रूप में विभाग ने 34 लाख 70 हजार रूपए जारी कर दिया है।

लखनपुर विकासखंड के 11 गांवों में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत 21 सी.सी. रोड बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने 47 लाख 88 हजार रूपए की स्वीकृति दी है। इसमें से 19 लाख 11 हजार रूपए की पहली किश्त विभाग ने जारी कर दी है। इसी तरह से अंबिकापुर विकासखंड में आठ गांवों में 45 लाख 60 हजार रूपए की लागत से 20 सी.सी. रोड बनाए जाएंगे। इसके लिए पंचायत विभाग द्वारा 18 लाख 24 हजार रूपए जारी कर दिए गए हैं। जिले के मैनपाट विकासखंड के दो गांवों में चार सड़कों के निर्माण के लिए नौ लाख 12 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। इसकी पहली किश्त के रूप में तीन लाख 64 हजार रूपए विभाग ने जारी कर दिया है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply