• November 25, 2018

सरगम सप्ताह ” साथी कदम बढ़ाना, वोट डालकर आना”

सरगम सप्ताह  ” साथी कदम बढ़ाना,  वोट डालकर आना”

प्रतापगढ़——— जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा के निर्देशन में नगर परिषद प्रतापगढ़ में एनसीसी छात्रांे द्वारा सरगम सप्ताह के तहत साथी कदम बढ़ाना, वोट डालकर आना थीम पर कैण्डल मार्च की रैली निकाली गई। जिसमें बढ़ी संख्या में नागरिको ने भी शिरकत किया। इस अवसर पर रैली में सभी सदस्य 7 दिसम्बर को मतदान जरूर करें का उद्घोष करते हुए नगर परिषद से गांधी सर्कल के चारो ओर घुमकर लोगों को जागरूक किया।

स्वीप्र प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने बताया कि सरगम सप्ताह के दौरान अलग-अलग तिथियांे एवं अलग-अलग थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी के तहत 31 मतदान बूथो पर भी जागरूकता का कैण्डल जलाकर 7 दिसम्बर को बूथ पर आकर मतदान करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त मोहम्द नसीम शेख, रमेश परिहार, नगर परिषद कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

———-मतदान दलों की रवानगी एवं सामग्री वितरण —————

विधानसभा आम चुनाव के तहत धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के लिये मतदान दल 6 दिसम्बर को राउमावि नीमच नाका प्रतापगढ़ से रवाना होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने मतदान दलांे की रवानगी, ईवीएम, वीवीपेट काउण्टर से सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिये प्रभारी अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियो की बैठक उनके कक्ष में रविवार को आयोजित हुई।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मतदान दलों, सेक्टर मजिस्टेªट एवं माइक्रोआब्र्जवर की उपस्थिति, आरक्षित एवं अतिरिक्त आरक्षित कर्मचारियो की बैठक व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण के लिये काउण्टर की स्थापना, मतदान दलो के लिये भूगतान काउण्टर, बाहय एवं पीओएल, रसद व्यवस्था, पानी एवं नियंत्राण कक्ष की स्थापना आदि व्यवस्थाआंे के लिये प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मतदान दल 6 दिसम्बर को रवाना ————

विधानसभा आम चुनाव के तहत धरियावद 157 विधानसभा के लिये मतदान दल 6 दिसम्बर प्रातः 10.30 बजे एवं प्रतापगढ़ 172 विधानसभा के लिये मतदान दल इसी दिन मध्यान्ह 1.30 बजे रवाना होंगे। उन्हांेने बताया कि सभी मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर राउमावि नीमच नाका प्रतापगढ़ से प्रस्थान करेंगे।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग सहित प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply