सरकार पुलिस सशक्तिकरण के लिये निरंतर कर रही है कार्य : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

सरकार पुलिस सशक्तिकरण के लिये निरंतर कर रही है कार्य : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को लगभग पौने दो करोड़ रूपये की राशि से निर्मित टीलाजमालपुरा थाने के नवीन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये निरंतर कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास भी किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नवीन थाना भवन मिलने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य%कुशलता में वृद्धि होगी।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि आधुनिकीकरण एवं पुलिस सशक्तिकरण के मद्देनजर ^एफआईआर आपके द्वार^ और ^ई-एफआईआर^ जैसी सुविधाएँ प्रारंभ की गई हैं। प्रदेश के समस्त जिलों में महिला थानों की स्थापना और सभी थानों में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्प डेस्क की स्थापना की है। महिला संबंधी जघन्य अपराध करने वाले 38 अपराधियों को पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट कार्यवाही से फाँसी की सजा दिलवाई गई है।

पुलिसकर्मियों को गर्मी के मौसम में ऊनी टोपी के स्थान पर सूती टोपी प्रदाय की गई है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य करने वाले 39 हजार 185 पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा पदक से सम्मानित किया गया है।

लोकार्पित किये गये टीलाजमालपुरा थाने का नवीन भवन एक करोड़ 73 लाख 18 हजार रूपये की लागत से निर्मित किया गया है। भवन तीन मंजिला है। थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, डयूटी ऑफिसर कक्ष, एक महिला एवं एक पुरूष लॉकअप, स्टोर रूम, रिकार्ड रूम, रेस्ट रूम, शस्त्रागार, सब इंस्पेक्टर कक्ष, इंटरोगेशन रूम, महिला हेल्पडेस्क, रिपोर्टिंग कक्ष एवं रिसेप्शन कक्ष सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम में एडीजी श्री अशोक अवस्थी, एडीजी श्री ए. सांई मनोहर, डीआईजी श्री इरशाद वली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply