• November 8, 2016

सरकार के तीन वर्षों के कार्यों का आकलन

सरकार के तीन वर्षों के कार्यों का आकलन

जयपुर—गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ भी उपस्थित थे। img_7753

बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में संभाग, जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। संभाग स्तर पर संभाग स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा। संभागीय रैली में संभाग की प्रतिभाओं के सम्मान का भी निर्णय लिया गया है। तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त कार्यक्रम 13 दिसम्बर से 12 जनवरी 2017 तक सभी संभागों एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे।

समारोह के दौरान सभी जिलों में रोजगार मेले, प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, एवं विकास पखवाडे़ आयोजित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। जिला स्तर पर विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

इसके अलावा जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों को मुख्यमंत्री की ओर से आमंत्रण भिजवाया जाएगा।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन श्री पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सचिव सूजस श्री अरजित बनर्जी, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर एवं कोटा के संभागीय आयुक्त, कौशल एवं आजिविका विकास विभाग के प्रबन्ध निदेशक श्री कृष्ण कुणाल एवं स्वच्छता भारत मिशन की निदेशक डॉ. आरूषि मलिक भी उपस्थित थे। –

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply