• January 31, 2018

सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर जनता को संतुष्ट करना है

सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर जनता को संतुष्ट करना है

जयपुर———— जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर जनता को संतुष्ट करना है।
1
श्री गोयल बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है उनका कार्य पूर्ण होने के साथ ही पुनः सड़क मरम्मत कार्य करवाते रहें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्य की वित्तीय व्यवस्था व स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्य आगे बढाएं। साथ ही किसी भी कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों की अभिशंषा आते ही समयबद्ध तरीके से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें।

जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वाइन फ्लू के साथ अन्य मौसमी बीमारियों की अधिकाधिक सैम्पल टैस्टिंग करवाएं व रोकथाम में हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों दोनों का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जनता को संतुष्ट करना है।

जेडीए चेयरमेन प्रो0 महेन्द्रसिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि जेडीए द्वारा सम्राट अशोक उद्यान की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही जे डी ए द्वारा माचिया सफारी व कायलाना के बीच रोप वे का पीपीपी मोड पर निर्माण भी किया जाएगा, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि जे डी ए द्वारा जोधपुर के सौन्दर्यकरण के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

विधायक श्री बाबूसिंह राठौड ने डिस्कॅाम के अधिकारियों को पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के प्रथम व द्वितीय चरण में हुए विभिन्न कार्यो की जानकारी ली। साथ ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए अधिक प्रयास करने को कहा।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप के गावंडे को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण किए गए समस्त कार्यो की जांच करवाने व जिला परिषद से जुड़े कार्यो में शीघ्रता लाने पर विशेष जोर दिया।

सूरसागर विधायिका सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जालोरी गेट चौराहे की तरह सोजती गेट चौराहे का भी सौन्दर्यकरण कर जोधपुर की सुन्दरता में चार चांद लगाए जाएंगे। लूणी विधायक जोगाराम पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व सौभाग्य योजना के तहत अधिकाधिक विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग की।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आम नागरिकों को संदेश देने व शहर को प्रथम स्थान पर लाने में अपना सार्थक सहयोग देने के लिए 1969 डायल कर 1 दबायां।

जोधपुर जिला कलक्टर डा0 रविकुमार सुरपुर के निर्देशन में नगर निगम द्वारा दो महीने के दौरान शहर में गदंगी फैलाने वालों के विरूद्ध 26 लाख रूपये की शास्ति वसूली की गई। जिससे आमजन में स्वच्छता को लेकर जागृति फैलायी जा सके।

प्रभारी मंत्री ने प्रशासन व नगर निगम तथा तीनों नगरपालिकाओं के साथ सभी 65 वार्डो को ओ डी एफ करने पर बधाई दी साथ ही मार्च से पूर्व समस्त ग्राम पंचायतों को ओ डी एफ करने पर जोर दिया।

जोधपुर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्राइवेट रोग जांच लैब मालिकों के साथ बैठक कर स्वाइन फ्लू व अन्य मौसमी बीमारियों की जांच शुल्क कम करवाएं जिससे आमजन को लाभ मिल सकें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देशित किया गया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में अब तक किए गए कार्यो की जांच करवाएं साथ ही प्रगतिरत कार्यो की गुणवता का विशेष ध्यान रखें। जिला परिषद द्वारा जानकारी दी गई कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत वर्तमान में 40 हजार मजदूरों को कार्य देकर रोजगारोन्मुखी बनाया गया है।

जोधपुर नगर निगम आयुक्त श्री ओमप्रकाश कसेरा ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा शहर के लगभग 30 स्थानों को कवर करते हुए महिला व पुरूषों के लिए पृथक सौ सौ टॅायलेट सीट्स लगवाई गई है। वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण एप में जिले का हैजिनैस इंडेक्स 85 प्रतिशत है।

बैठक में सांसद सवश्री नारायण पंचारिया, रामनारायण डूडी, महापौर घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, विधायक शहर कैलाश भंसाली सहित प्रधानों के साथ ए डी एम प्रथम छगनलाल गोयल सहित समस्त प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने भाग लेकर चर्चा की।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply