• December 17, 2015

सरकार की द्वितीय वर्षगांठ : प्रदर्शनी का उद्घाटन :- गृह मंत्री कटारिया

सरकार की द्वितीय वर्षगांठ : प्रदर्शनी का उद्घाटन :- गृह मंत्री कटारिया

उदयपुर, 17 दिसम्बर/राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उदयपुर सूचना केन्द्र में गुरुवार को चार दिवसीय बहुआयामी प्रदर्शनी का गृह मंत्री  गुलाबचन्द कटारिया ने फीता काट कर उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।Udaipur Exhibition 17Dec 2015 (1)

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दलीचन्द डांगी, जिलाप्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल, दिनेश भट्ट, प्रमोद सामर, कुंतीलाल जैन, गिर्वा प्रधान तख्तसिंह शक्तावत सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से आए जन प्रतिनिधियों, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता,  नगर परिषद आयुक्त सिद्धार्थ सियाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर, नगर विकास न्यास के सचिव रामनिवास मेहता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य, जिला उद्योेग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपुल जानी, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियन्ता हेमन्त पनगड़िया, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक पवनकुमार अमरावत, पूर्व आईएएस अधिकारी सुमतिलाल बोहरा सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों,  साहित्यकारों,  मीडिया प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शहरवासियों एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित छायाचित्रों व प्रगति के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य ने गृह मंत्री को प्रदर्शनी में समाहित सामग्री व विषयवस्तु आदि के बारे में जानकारी दी।

गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने प्रदर्शनी को वैकासिक गतिविधियों  व राज्य सरकार की उपलब्धियों से आम जन को रूबरू कराने में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सामग्री का तिथि व क्षेत्र सहित दस्तावेजीकरण कर संग्रहित किया जाए ताकि बेहतर संदर्भ कोष स्थापित हो सके।Udaipur Exhibition 17Dec 2015 (4)

प्रदर्शनी में पिछले दो वर्ष के दौरान प्रदेश के बहुआयामी विकास, वैकासिक गतिविधियों, मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट व्यक्तियों की यात्राओं व कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित छायाचित्र, पोस्टर्स, बैनर्स, फ्लेक्स, साहित्य एवं प्रादर्श आदि शामिल हैं। इसके साथ ही उदयपुर जिले में दो वर्ष में हुए विकास कार्याें और उपलब्धियों को भी फोटो एवं अन्य माध्यमों से दर्शाया गया है।

इससे पूर्व सूचना केन्द्र पहुंचने पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं जनप्रतिनिधियों का बुके एवं पुष्पहारों से स्वागत उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पवनकुमार शर्मा तथा वीरालाल बुनकर सहित विभागीय कार्मिकों ने किया।

प्रदर्शनी 20 दिसम्बर तक चलेगी

यह प्रदर्शनी 20 दिसम्बर तक रोजाना प्रातः 10.30 से शाम 7 बजे तक जारी रहेगी।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply