• December 4, 2017

सरकार की चौथी वर्षगांठ कि कार्यक्रमों की समीक्षा —श्री सिद्धार्थ महाजन, जिला कलक्टर

सरकार की चौथी वर्षगांठ कि कार्यक्रमों की  समीक्षा —श्री सिद्धार्थ महाजन, जिला कलक्टर

जयपुर, 04 दिसम्बर। राज्य सरकार के 4 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्री महाजन ने न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी तथा एस.एम.एस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउंड में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सभा के बारे में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने कहा कि विकास प्रदर्शनी में अधिकारी अपने विभागों की लगाई जाने वाली स्टॉल्स पर गत 4 वर्षों की उपलब्धियों को मॉडल्स्, लघु फिल्म एवं अन्य माध्यमों से प्रदर्शित करे। रामलीला मैदान पर इस प्रदर्शनी के साथ ही खादी एवं सहकार मेला भी आयोजित होगा तथा वहां पर राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

जिले में 8 से 13 दिसम्बर के बीच शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान स्कूलों एवं महाविद्यालयों में भी स्वचछता के प्रति जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने इनके बारे में भी जिला परिषद नगर निगम, नगर पालिकाएं और शिक्षा विभाग के अधिकारियाेंं को निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. नितिनदीप बल्लगन, जिला परिषद के सीईओ श्री आलोक रंजन, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त, डॉ हरसहाय मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री सुनील भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. प्रवीण कुमार, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनिता चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply