सरकार आपके द्वार-समाधान शिविर में 2 हजार 360 मांग

सरकार आपके द्वार-समाधान शिविर में 2 हजार 360 मांग

रायपुर —————-सहकारिता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा है कि प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान में सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है। श्री बघेल बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के ग्राम देवरबीजा में कल आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ग्राम देवरबीजा समाधान शिविर में 2 हजार 360 मांग और समस्याओं संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया गया।
समाधान शिविर में संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में विभागवार समीक्षा की।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह बघेल भी उनके साथ थे। शिविर में कलस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहिंगा, भेंडनी, डंगनिया (ब), देवरबीजा, घोरमर्रा, केशडबरी, सल्धा, संडी, सिंघौरी और ग्राम बैहरघट के लोग मौजूद थे। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक हजार 399 एवं अन्य विभागों के 961 की मांग एवं समस्याओं की समाधान किया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 महिला हितग्राहियों का लाभांवित किया गया। ग्यारह किसानों को कृषि यंत्र एवं स्वाईल कार्ड, 13 मत्स्य किसानों को जाल एवं आईस बॉक्स दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 111 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया और 121 छात्रों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए। 14 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही लाभान्वित हुए।

समाधान शिविर में जिला पंचायत बेमेतरा के उपाध्यक्ष श्री दिलीप ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आनंद बाई टंडन सहित पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थ्ति थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply