• November 20, 2014

‘सरकार आपके द्वार’ : समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचायें: संभागीय आयुक्त

‘सरकार आपके द्वार’ : समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचायें: संभागीय आयुक्त

उदयपुर के संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली
‘सरकार आपके द्वार’ में मिली शिकायतों के निस्तारण के दिये विशेष निर्देश

प्रतापगढ़, 20 नवंबर/ उदयपुर के संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों से कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ के दौरान मिली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ वास्तव में निस्तारण करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।  वह गुरुवार को प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ के दौरान मिली जिन शिकायतों का समाधान हो सकता है उनका शीघ्र निपटारा करें और जिन समस्याओं का समाधान संभव नहीं है उनकी कारण सहित परिवादी को जानकारी मुहैया कराये। उन्होंने कहा, यदि किसी समस्या का समाधान बजट के अभाव में नहीं हो पा रहा है तो उसका राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजें। साथ ही कुछ समस्याओं के निपटारे में यदि नियम आड़े आ रहे हैं तो उन्हें भी सरकार तक पहुंचाये। ऐसा करने से लोगों को लगेगा कि सरकार के गांव-गांव पहुंचने से उन्हें राहत मिली है, अन्यथा उनमें असंतोष बढ़ेगा। इसलिए मुख्यमंत्राी की मंशा के मुताबिक समस्याओं का निपटारा कर उद्देश्य को पूरा करें।
भवानी सिंह देथा ने कहा कि इन शिकायतों के समाधान के प्रति स्वयं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे गंभीर हैं। मुख्यमंत्राी कार्यालय से इनकी माॅनिटरिंग की जा रही है। भविष्य में खुद मुख्यमंत्राी सीधे या वीडियो काॅफ्रेंस से पीड़ितों से रुबरु होंगी और धरातल पर हो रही प्रगति की जानकारी लेंगी। देथा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन शिकायतों के निस्तारण के बारे में जाना। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने संभागीय आयुक्त को सरकार आपके द्वार के दौरान मिली शिकायतों व निस्तारित शिकायतों का विभागवार ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी गंभीरता से इन शिकायतों का समाधान करने में लगे हुए हैं और शीघ्र ही जिन समस्याओं का निस्तारण संभव है उनका समाधान कर दिया जायेगा।Comisner Bawani sing meeting (2)
संभागीय आयुक्त ने ‘सरकार आपके द्वार’ के दौरान मुख्यमंत्राी की ओर से जिले के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने इन घोषणाओं की क्रियान्विति से संभागीय आयुक्त को अवगत कराया। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी की घोषणा के मुताबिक प्रतापगढ़ शहर में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जलापूर्ति परियोजना का पुनर्गठन करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए कार्रवाई जारी है। प्रतापगढ़ शहर के मध्य से गुजरने वाले एनएच 113 के लिए बाइपास बनाने के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने के संबंध में कलक्टर ने बताया कि नेशनल हाईवे स्वीकृत होकर फिजिबिलिटि रिपोर्ट के लिए टेंडर जारी हो गये हैं। शेष घोषणाओं के कार्य भी प्रगति पर है और शीघ्र पूरा कर लोगों को इनसे लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त ने कोषाधिकारी से सामाजिक योजनाओं के पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कई जगह लोगों को पेंशन मिलने में देरी होने व अन्य अनियमितता की जानकारी मिली है। कोषाधिकारी को समय पर मनी आॅर्डर जारी करने और पोस्टमैन भी वक्त पर लोगों को मनी आॅर्डर पहुंचाये यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने जिले में चल रहे नसबंदी कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने एवं जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की भी जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने भामाशाह शिविरों की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। इससे पहले संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने धमोत्तर में छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा, अनुजा निगम के प्रबंधक विजय सिंह नाहटा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक, छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल, प्रतापगढ़ तहसीलदार विनोद मल्होत्रा सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply