- July 5, 2015
‘सरकार आपके द्वार’ की शिकायतों के निस्तारण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
प्रतापगढ़, 5 जुलाई/ जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नंदलाल मीणा ने रविवार को मिनी सचिवालय में जिले के विधायकों व प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में 22 व 23 जुलाई को जयपुर में होने वाली जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की कॉफ्रेंस के संबंध में चर्चा कर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शिकायतों के निस्तारण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मंत्री नंदलाल मीणा ने जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शिकायतों के निस्तारण की चर्चा करते हुए कुछ शिकायतों के लम्बित रहने का कारण पूछा। कलक्टर ने बताया कि नगर पालिका छोटी सादड़ी में अधिशासी अधिकारी का पद लम्बे समय से रिक्त होने के कारण यह शिकायतें निस्तारित नहीं हो पाई, अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण कर लोगों को राहत दे दी है।
उन्होंने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति हो गई है और इन सभी शिकायतों का निस्तारण कलक्टर-एसपी कॉफ्रेंस से काफी पहले कर लिया जाएगा। मंत्राी ने कहा कि वन विभाग की अड़चन के कारण तो कोई प्रकरण निस्तारित होने से नहीं रह गया है। उन्होंने कॉफ्रेंस से पहले दोबारा से ‘सरकार आपके द्वार’ प्रकरणों की समीक्षा करने को कहा।
मंत्री मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत से जिले की कानून व्यवस्था व हाड़ी रानी बटालियन की स्थापना की प्रगति के संबंध में चर्चा की। एसपी ने बताया कि हाड़ी रानी बटालियन की स्थापना के लिए केवल स्वीकृति प्राप्त हुई है। अभी बजट मंजूर नहीं हुआ है। एसपी रावत ने मंत्राी को अवगत कराया कि जिले में कुछ सर्किल कार्यालयों तथा थानों के पुनर्गठन व नए बनाने के प्रस्ताव भेजा गया है। इनके बनने से जिले की कानून-व्यवस्था संभालने में मदद मिलेगी।
नंदलाल मीणा ने जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के कार्यवाहक परियोजना प्रबंधक रामेश्वर मीणा से टीएडी मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए बालिका खेल छात्रावास का निर्माण शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए।
बैठक में धरियावद विधायक गौतम लाल मीणा, घाटोल विधायक नवनीत लाल निनामा, जिला परिषद के सीईओ रामावतार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा मौजूद थे।