- December 18, 2014
’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मिली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की
प्रतापगढ़, 18 दिसंबर/जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मिली शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने गुरुवार को मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों के व्यतिगत स्तर पर शिकायतों की पेंडिंग व निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने आज विशेष तौर पर जिले के उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व तहसीलदारों की ओर से निपटाई गई शिकायतों की प्रगति की चर्चा की। ‘सरकार आपके द्वार’ में मिली शिकायतों में से करीब तीन हजार शिकायतें पेंडिंग है जिनमें से लगभग आधी इन अधिकारियों के खाते में है। जिले के एसडीओ, बीडीओ व तहसीलदारों को 1477 शिकायतों का निस्तारण करना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि अब मुख्यमंत्राी कार्यालय से अधिकारियों के व्यक्तिगत खाते में आयी शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसलिए अधिकारियों को विशेष प्रयास कर अपने खाते में आयी शिकायतों का निस्तारण कर सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि छोटी सादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल का रिकाॅर्ड सबसे बेहतर रहा है जो प्रशंसनीय है। उनके स्तर पर केवल पांच शिकायतों का निस्तारण करना बाकी है। वन्दना ने इन प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रतापगढ़ विकास अधिकारी के खाते में सबसे ज्यादा 491 शिकायतों का निस्तारण करना शेष है। उन्होंने बताया कि छोटी सादड़ी उपखण्ड का शिकायतों के निस्तारण में ओवर आॅल प्रदर्शन भी सबसे बेहतर है। छोटी सादड़ी बीडीओ के खाते में 32 व तहसीलदार को 30 शिकायतों का निस्तारण करना शेष रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ बीडीओ के अलावा प्रतापगढ़ तहसीलदार के खाते में 190, धरियावद उपखण्ड अधिकारी के 121, पीपलखूंट बीडीओ के 188, पीपलखूंट तहसीलदार के 93 व अरनोद तहसीलदार के खाते में 98 शिकायतों की पेंडिंग है जो काफी ज्यादा है। कलक्टर ने इन अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने बिजली कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा कर कनेक्शनों की पेंडिंग निस्तारित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्वच्छता कार्यक्रम पर जोर देते हुए अधिकारियों को कौताही नहीं बरतने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, परिवहन व बिजली विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर अपने कार्यालयों व आसपास की सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी व स्कूलों के टाॅयलेट की स्वच्छता पर खास ध्यान देने के लिए कहा। समाज कल्याण विभाग, टीएडी व शिक्षा विभाग के छात्रावासों को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना व चुनाव कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
धूम्रपान रोकथाम पर प्रस्तुतीकरण
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से धूम्रपान रोकथाम पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के बारे में विस्तार से बताया गया। धूम्रपान व अन्य नशों से होने वाले नुकसान व उनके रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों को धूम्रपान मुक्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने धूम्रपान रोकथाम से संबंधित कानून का कड़ाई से पालना कराने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को छोड़कर शेष विभाग इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद के सीईओ रामावतार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह सहित उपखण्ड अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।