सरकारी विज्ञापनों में सिर्फ राष्ट्रपति, पीएम और चीफ जस्टिस की ही फोटो लगेगी – सुप्रीम कोर्ट

सरकारी विज्ञापनों में सिर्फ राष्ट्रपति, पीएम और चीफ जस्टिस की ही फोटो लगेगी – सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली  –  सरकारी विज्ञापनों पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकारी विज्ञापनों में सिर्फ राष्ट्रपति, पीएम और चीफ जस्टिस की ही फोटो लगेगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब किसी भी सरकारी विज्ञापन में किसी सीएम, सांसद या मंत्री की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए।suprm-crt

साथ ही राष्ट्रपति, पीएम और चीफ जस्टिस खुद तय करेंगे कि उनकी तस्वीर विज्ञापन में लगनी चाहिए या नहीं।

अदालत ने ये भी कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार तीन सदस्य कमेटी बनाएगी जो ये तय करेगी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है इसलिए जनता का पैसा सरकारी विज्ञापन पर खर्च नहीं होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने बताया कि कोर्ट ने कहा है कि ऐसे होर्डिंग भी तुरंत प्रभाव से हटाए जाएं जिसमें मंत्री, सांसदों की तस्वीर इस्तेमाल की गई हो।

मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री खुद को श्रेय देने के लिए सरकारी विज्ञापन में अपनी तस्वीरें छपवाते हैं। इसमें किसी परियोजना या प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी जाती है तो एक तरफ सांसदों, मंत्रियों की भी तस्वीर होती है। इसे लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई थी। इसने कई सिफारिशें दी थीं, जिनमें से कोर्ट ने ज्यादातर मान लीं।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply