- December 30, 2015
सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गाँव और शहरों में वर्षों से अपना मकान बनाकर रहने वाले गरीब व्यक्तियों को उसी जमीन का मालिकाना हक दिया जायेगा, जहाँ वे रह रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना जिले के मैहर के सभागंज में जन-संवाद कर रहे थे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना जिले में सूखा राहत के लिये किसानों को 119 करोड़ की सहायता राशि दी गयी है। राशि को किसानों के खातों में पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4000 करोड़ रुपये फसल राहत के रूप में किसानों को वितरित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान वास्तविक रूप से राहत पाने से वंचित रह गये हैं, उनका फिर से सर्वे करवाकर उचित सहायता राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जबलपुर-रीवा फोर-लेन मार्ग के प्रभावितों की शिकायतों का तत्काल निराकरण कर उन्हें वाजिब हक दिलवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 3-3 लाख मकान बनाकर गरीबों को देगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 22 जनवरी के बाद वे गाँव में पहुँचकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत को देखेंगे। अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बालेन्द्र को मिली साइकिल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जन-संवाद कार्यक्रम में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले बालक बालेन्द्र को साइकिल नहीं मिलने की शिकायत मिली। मुख्यमंत्री ने बालेन्द्र को मंच पर बुलाया और उसकी इच्छानुसार रेंजर साइकिल दिलवाये जाने के निर्देश दिये। साइकिल की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दी जायेगी।