• January 23, 2016

सरकारी योजनाओं का लाभ पाएं, आत्मनिर्भरता पाकर जीवन सँवारें – गृह मंत्री

सरकारी योजनाओं का लाभ पाएं, आत्मनिर्भरता पाकर जीवन सँवारें – गृह मंत्री

जयपुर  – गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पाने और सामाजिक सरोकारों से जुडऩे का आह्वान किया है।
श्री कटारिया शुक्रवार को उदयपुर के सराड़ा क्षेत्र अन्तर्गत बडग़ांव में दुग्ध समिति भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण समारोह में यह आह्वान किया।
समारोह में उदयपुर क्षेत्र के सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, सलूम्बर विधायक श्री अमृतलाल मीणा, जिला प्रमुख श्री शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर डेयरी चेयरमेन डॉ. गीता पटेल, पर्यटन सहकार समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर, तखतसिंह, भंवरसिंह पंवार, सेमारी प्रधान सोनल मीणा, उप प्रधान केशवजी पटेल, दुर्गाप्रसाद मीणा, उदयपुर डेयरी के प्रबन्ध निदेशक नटवरसिंह चूण्डावत, जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य भावना शर्मा, धूली बाई, कुराबड़ उप प्रधान जोगेन्द्रसिंह, सरपंच लक्ष्मण मीणा सहित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक तथा ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित थे।
गृह मंत्री ने फीता काट का और लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया। उन्होंने तथा सभी अतिथियों ने दुग्ध अवशीतन केन्द्र व दुग्ध मूल्यांकन की कम्प्यूटराईज्ड जांच सुविधा को देखा तथा व्यवहारिक जानकारी ली।
गृह मंत्री ने डेयरी की सरस लाडली योजना अन्तर्गत छात्रा भव्या को 5500 की एफडी प्रदान कर इस योजना की शुरूआत की। कटारिया ने विभिन्न दुग्ध संघों के सदस्यों से संबंधित परिवारों के 100 छात्र-छात्राओं को 1200-1200 रुपए के चैक प्रदान किए।
इस अवसर पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किसानों की नई बीमा पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताया तथा किसानों से कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में व्यक्तिगत लाभ के कामों को अधिक से अधिक हाथ में लें, खेत सुधार के लिए इसमें 3 लाख तक की धनराशि मिल सकती हैं। महात्मा गांधी नरेगा योजना में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि उपलब्ध है।
उन्होंने जाखम से जयसमंद भरने और जयसमंद से पानी क्षेत्र में किसानों के प्यासे खेतों में पहुंचाने की योजना की चर्चा की और कहा कि इस दिशा में पुरजोर प्रयास निरन्तर जारी हैं और यह काम होकर रहेगा। इसके लिए सर्वे भी हो चुका है तथा इस पर 300 करोड़ की लागत अनुमानित है।

श्री कटारिया ने बच्चों को पढ़ाई व खेती मेंं साथ-साथ आगे बढ़ाने, ईमानदारी से अत्मनिर्भरता पाने के प्रयास करने की राय दी। उन्होंने उदयपुर डेयरी से कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सालाना पांच सौ महिला पशुपालकों को एक-एक लाख का ऋण दिलवा कर उनकी मनपसंद गाय-भैंस खरीदवाए तथा सीधे रोजगार से जोड़े। गृह मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सराड़ा में अस्थाई पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की।
उन्होंने बडग़ांव में पशु अस्पताल खोलने के लिए भूमि दान देने वाले जोशी परिवार की सराहना की और उनका अभिनंदन किया तथा आश्वासन दिया कि गांव में वेटेनरी हॉस्पिटल खोला जाएगा। गृह मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी व इनका लाभ पाने का आह्वान किया।
उदयपुर के सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी और उदयपुर जिले में डेयरी विकास गतिविधियों के संचालन के लिए सांसद मद में हरसंभव वित्तीय योगदान मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों से कहा कि वे केन्द्र व राज्य की श्रम हितकारी योजनाओं, कृषक कल्याण कार्यक्रमों आदि की जानकारी पाएं और अपने विकास के लिए जागरुकता के साथ आगे आएं। सांसद ने बडग़ांव में सामुदायिक भवन एवं खेल मैदान चहारदीवारी के लिए सांसद मद से कार्य कराने की घोषणा की।
सलूम्बर विधायक श्री अमृतलाल मीणा ने नहरों के ग्रामीण विकास के लिए सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियों पर जानकारी दी और कहा कि नहरी सुधार, सुदृढ़ीकरण के साथ ही ग्रामीण विकास की जरूरतों के पूरी करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं।
जिला प्रमुख श्री शांतिलाल मेघवाल ने डेयरी विकास के क्षेत्र में हाल के वर्षों में हुई विकास यात्रा की सराहना की।
उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल ने मेवाड़ी में दिए अपने उद्बोधन में उदयपुर डेयरी की उपलब्धियों, पशुपालकों-किसानों के हितार्थ लागू योजनाओं व नवाचारों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि डेयरी सामाजिक सरोकारों की दिशा में अव्वल है।
आरंभ में डेयरी अधिकारियों एवं दुग्ध संघों के अध्यक्षों आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply